बस्ती : पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश के पर जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ओएलएक्स के जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. OLX पर विभिन्न गाड़ियों को बेचने का विज्ञापन देकर करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.
दरअसल, पीड़ित रामकिशोर शुक्ल द्वारा थाना कलवारी में शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि एक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन पुराना ट्रैक्टर लेने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन देखा गया था. जिस पर अंकित के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से ट्रैक्टर से सम्बन्धित कागज व योगेश सिंह का आधार कार्ड उसके व्हाट्सएप पर भेज दिया गया. जिसके बाद दिनांक 02.08.2020 से 03.08.2020 तक मोबाइल नम्बर 7754077064 के धारक द्वारा विभिन्न खर्चों को बताकर दो पेटीएम खातों में 150,000 रूपए की उसके साथ जालसाजी कर जमा करवा लिए.
अभियुक्तों द्वारा पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि वो लोग olx पर विभिन्न गाडियों को ऑनलाइन बेचने का विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगों को अपने विश्वास में लेकर उनसे गाडियों को आर्मी ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से खरीदते हैं. उनके घर पहुचाने व अन्य खर्चो के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से अपने द्वारा प्रयोग किए जाने वाले फर्जी paytm खातों में रुपया मंगाकर उन रुपयों को अपने खाते में ट्रांसफर कर रूपया निकाल लेते थे. अब तक इस गैंग ने लोगों से लगभग दो करोड़ तीस लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. जालसाजों ने बताया कि यह कार्य उन लोगों द्वारा विगत 1 वर्ष पूर्व से ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों व अन्य राज्यों में किए जा रहे थे.