बस्तीः जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जनपद में पुलिस ने नकली सीमेन्ट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामला बस्ती थाना क्षेत्र के कोडरा पांडेय कस्बे का है. जहां पुलिस ने नकली सीमेन्ट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.
पुलिस टीम को देखकर नकली फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई नामी कंपनियों की नकली सीमेंट सहित सीमेन्ट बनाने का सामान बरामद किया. फिलहाल पुलिस नकली फैक्ट्री संचालक को तलाश कर रही है. नकली फैक्ट्री किसके नाम से चल रही थी, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.
एसओ अवधेश राज ने बताया कि फैक्ट्री संचालक मौके से हो गया है. फैक्ट्री संचालक की तलाश की जा रही है. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले 11 मजदूरों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए सभी मजदूरों से पूछताछ की जा रही है. एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पुलिस ने पुरानी बस्ती में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में अभी कार्रवाई चल रही है. फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया है, उसकी भी तलाश की जा रही है.
इसे पढ़ें- फिरोजाबाद: स्वर्णकार को जिंदा जलाने वाले आरोपी ने अस्थाई जेल में की आत्महत्या