बस्तीः पुलिस ने दो शातिर चोरों मुकेश और विजय को परसरामपुर थाना के बरहपुर गांव के पास से अरेस्ट किया है. इन के पास से दो चोरी की बाइक, 7 चोरी की मोबाइल, 12 हजार नगद, दो अवैध असलहा और चार कारतूस बरामद किया गया है. शातिर चोरों का यह गैंग कई जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम देता था.
पकड़े गए अभियुक्त मुकेश के ऊपर 8 मुकदमें और विजय के ऊपर 12 मुकदमें विभिन्न जिलों में दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया की वह बेरोजगार थे. आय का कोई साधन नहीं था. जिसकी वजह से परिवार का भरण पोषण करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
बता दें चोरों का यह शातिर गैग अपने टार्गेट को निशाना बनाता था. असलहे के दम पर उन के पैसे, गहने, मोबाइल फोन की छिनैती करते थे. इस के अलावा बाइक की भी चोरी करते थे. परसरामपुर थाना क्षेत्र में महिला से 25 हजार की छिनैती की घटना के बाद पुलिस ने इन की तलाश शुरू की. आखिरकार इन को धर दबोचा गया. इन के पास से जो चोरी की बाइक बरामद हुई है. वह इन्होंने गोरखपुर के खजनी से चोरी की थी. पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.