बस्ती: जिले में दुकानदारों को उलझाकर कैश और सामान लूटने वाला गैंग आतंक मचा रखा है. ऐसी ही बुर्के वाली एक गैंग को लोगों ने पकड़ लिया. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. दरअसल, दो सर्राफा की दुकान पर इस गैंग ने घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद आभूषण व्यापारी सतर्क थे.
जानिए पूरा मामला-
- यह मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का है,
- एक फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी से छह महिला चोर सर्राफा की दुकान पर पहुंचीं.
- काफी देर तक वो कुछ खरीदने के बजाय केवल आभूषण ही देखते रही जिससे दुकानदार को शक हुआ.
- शक के अधार पर दुकानदार इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो तीन मौके से भाग निकली.
- दुकानदार 3 बुर्का पहनी महिलायें पकड़ने में सफल रहा.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों महिलाओं पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
- वहीं जिले के गौर थाना क्षेत्र में किराने की दुकान के कैश काउंटर से डेढ़ लाख रुपए उड़ाने वाला उचक्का पुलिस के हाथ लगा है.
- इनके पास से 6600 रुपये भी बरामद हुए.
मामले हमारे संज्ञान में लाया गया है. और काफी लोग इसमें शामिल हैं, इसकी प्रथम दृष्टया जांच करके सुबूत एकत्र किया जा रहा है जैसे ही सारे सुबूत एकत्र हो जाते हैं इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पंकज, एएसपी