बस्ती : शुक्रवार को सांसद प्रत्याशी हरीश द्विवेदी पीएम के जनसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. 4 मार्च को पीएम मोदी बस्ती की जनता को संबोधित करेंगे और वोट के लिए अपील करेंगे.
पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 07 एसपी, 09 एएसपी, 16 सीओ, 38 एसएचओ, इंस्पेक्टर और एसओ, 230 उपनिरीक्षक समेत फायर टेण्डर, आठ ट्रैफिक पुलिस, पीएसी की पांच कम्पनी और आरएएफ की एक कम्पनी नियुक्त की गई है.
पीएम मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण
- शनिवार को पीएम मोदी जनता से एक फिर मजबूत सरकार बनाने की अपील करेंगे.
- योगी आदित्यनाथ भी जनसभा में शिरकत करेंगे.
- जनसभा को लेकर सुरक्षा का मजबूत खाका तैयार किया गया है.
- स्थानीय नेताओं समेत प्रदेश नेतृत्व से जुड़े भाजपा नेता जनसभाा में पहुंचगे.
मोदी सरकार ने गांव, गरीब, किसान के लिए जो काम किया है वह पहले कभी नही हुआ है. शनिवार को पीएम मोदी बस्ती की जनता से रूबरू होंगे और वोट की अपील करेंगे.
हरीश द्विवेदी, बीजेपी प्रत्याशी, बस्ती