बस्ती: शहर को एनएच से जोड़ने वाला पचपेड़िया मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है. आये दिन गड्ढों की वजह से दुर्घटनायें हो रही हैं और लोगों का चलना दूभर हो गया है. इसके चलते स्थानीय लोगों और एनएसयूआई के छात्रों ने गड्ढों में धान रोपकर धरने दिया.
इसे भी पढ़ें :- अयोध्या नहीं, 'मखधाम' है भगवान राम की उद्भव स्थली!
गड्ढों से परेशान लोगों ने किया धरना प्रदर्शन-
सड़क पर गड्डों से परेशान लोगों ने रविवार को गड्ढों में धान की रोपाई कर जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि, इसके पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं कराया गया. इसके बाद लोगों ने विरोध का ये नया तरीका निकाला.
आवागमन रहा ठप-
बीच सड़क पर प्रदर्शन करने से आवागमन घण्टों तक प्रभावित रहा. लोगों का कहना है कि पिछले 5 साल से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी न तो नेता जागे और न ही जिला प्रशासन ही कुछ करत है. इसके चलते हमें अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने के लिये यह रास्ता अपनाना पड़ा.