ETV Bharat / state

बस्ती: सड़क के गड्ढों से परेशान लोग, धान रोपकर किया धरना प्रदर्शन - People protest for road construction in basti

उत्तर प्रदेश के बस्ती में शहर को एनएच से जोड़ने वाली पचपेड़िया मार्ग पर गड्ढों से परेशान होकर रविवार को स्थानीय लोगों और एनएसयूआई के छात्रों ने गड्ढों में धान रोपकर धरना प्रदर्शन किया.

गड्ढों में धान रोपकर लोगों ने जताया विरोध
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 3:42 AM IST

बस्ती: शहर को एनएच से जोड़ने वाला पचपेड़िया मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है. आये दिन गड्ढों की वजह से दुर्घटनायें हो रही हैं और लोगों का चलना दूभर हो गया है. इसके चलते स्थानीय लोगों और एनएसयूआई के छात्रों ने गड्ढों में धान रोपकर धरने दिया.

गड्ढों में धान रोपकर लोगों ने जताया विरोध.

इसे भी पढ़ें :- अयोध्या नहीं, 'मखधाम' है भगवान राम की उद्भव स्थली!

गड्ढों से परेशान लोगों ने किया धरना प्रदर्शन-
सड़क पर गड्डों से परेशान लोगों ने रविवार को गड्ढों में धान की रोपाई कर जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि, इसके पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं कराया गया. इसके बाद लोगों ने विरोध का ये नया तरीका निकाला.

आवागमन रहा ठप-
बीच सड़क पर प्रदर्शन करने से आवागमन घण्टों तक प्रभावित रहा. लोगों का कहना है कि पिछले 5 साल से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी न तो नेता जागे और न ही जिला प्रशासन ही कुछ करत है. इसके चलते हमें अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने के लिये यह रास्ता अपनाना पड़ा.

बस्ती: शहर को एनएच से जोड़ने वाला पचपेड़िया मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है. आये दिन गड्ढों की वजह से दुर्घटनायें हो रही हैं और लोगों का चलना दूभर हो गया है. इसके चलते स्थानीय लोगों और एनएसयूआई के छात्रों ने गड्ढों में धान रोपकर धरने दिया.

गड्ढों में धान रोपकर लोगों ने जताया विरोध.

इसे भी पढ़ें :- अयोध्या नहीं, 'मखधाम' है भगवान राम की उद्भव स्थली!

गड्ढों से परेशान लोगों ने किया धरना प्रदर्शन-
सड़क पर गड्डों से परेशान लोगों ने रविवार को गड्ढों में धान की रोपाई कर जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि, इसके पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं कराया गया. इसके बाद लोगों ने विरोध का ये नया तरीका निकाला.

आवागमन रहा ठप-
बीच सड़क पर प्रदर्शन करने से आवागमन घण्टों तक प्रभावित रहा. लोगों का कहना है कि पिछले 5 साल से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी न तो नेता जागे और न ही जिला प्रशासन ही कुछ करत है. इसके चलते हमें अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने के लिये यह रास्ता अपनाना पड़ा.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- सडक के गड्ढे में धान की रूपायी!

एंकर- बस्ती शहर को एनएच से जोड़ने वाला पचपेड़िया मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तबदील हो चुका है, आए दिन दुर्घटनाओं में लोगों को चोटें लग रही है, गड्ढों की वजह से लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है, कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, जिसके बाद लोगों ने विरोध का एक अनोखा तरीका अपनाया, गड्ढों की वजह से सड़क पर पानी और कीचड़ भर गया है, उस में स्थानीय और एनएसयूआई के छात्रों ने धान की रोपाई कर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, जिसकी वजह से आवागमन घण्टों तक प्रभावित रहा, लोगों का कहना है की पिछले 5 साल से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी न तो नेता जागे न ही जिला प्रशासन,


Body:जिसकी वजह से मजबूर हो कर हमें यह रास्ता अपनाना पड़ा, ताकि हम लोगों की परेशानी शासन तक पहुंच सके, गौर तलब है की बस्ती शहर में एंट्री करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इस रास्ते का प्रयोग करते हैं, इसी रोड पर कई स्कूल हैं, अस्पताल हैं, सड़क खराब होने की वजह से आए दिन छात्रों, मरीजों को इस का खामियाजा उठाना पड़ रहा है

बाइट- शिवम शुक्ला, छात्रा नेता
बाइट- पवन अग्रहरी, स्थानीय निवासी
बाइट- सुशील कुमार, नायब तहसीलदार


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.