बस्ती: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 भारत सरकार द्वारा कानून शुरू किया गया. इसके तहत गरीबों को सस्ती दरों पर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान सामग्री पहुंचाने की योजना की गई थी. मगर जमीनी स्तर पर इसकी हकीकत कुछ और ही है. जनपद के बभनान नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 लक्ष्मीबाई नगर के कोटेदार किरन गुप्ता की मनमानी का आलम ये है की ग्रामीणों को पिछले कई महीने का राशन नहीं मिला है. जो राशन मिलता भी है उसकी मात्रा कभी पूरी नहीं होती है.
दिव्यांग महिला शम्सुनिशा का कहना है किराशन लेने जाते है तो भगा दिया जाता है. कोटेदार कहती है कि तुम्हारा अंगूठा नही लग रहा है. जिसको ठीक करने के लिए 1200 रुपये लिए गए. आशा देवी का कहना है किराशनकार्ड बनाने के नाम पर पैसा लिया गया, फिर बना भी लेकिन अब राशन नही मिल रहा. कोटेदार कहती हैं कि तुम्हारा नाम कट गया. ऐसे में सात बेटियों के साथ भूखे मरने की नौबत आ रही है. ग्रामीण सुखराम यादव का कहना है कि पूरा राशन कभी नही मिला. जब मुख्यमंत्री से शिकायत की तब ठीक हुआ, लेकिन कुछ दिन बाद फिर मनमानी करने लगे. जब कोटेदार से कहा तो उन्होंने भगा दिया.
कोटेदार की शिकायत मिली है. इसमें टीम बनाकर जांच कराई जाएगी और अगर दोषी पाया जाता है ,तो कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी.
-रमन मिश्रा, जिला पूर्ति निरीक्षक