ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में चली गोली, जांच में जुटी पुलिस

बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक महिला अस्पताल के बगल से ओरिजोत मोहल्ले की ओर जा रहा था. मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की है. फिलहाल घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 1:12 PM IST

बस्ती: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला अस्पताल के बगल ओरिजोत मोहल्ले में एक युवक को गोली मारने की खबर सामने आई है. घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की है. इस मामले में फिलहाल घायल युवक की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. जबकि प्रॉपर्टी डीलर पर युवक के ऊपर गोली चलवाने का आरोप लग रहा है.

दरअसल, गोलीकांड का शिकार युवक दिवाकर सोनकर हर रोज की तरह अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाश उसके बगल आकर रुके और असलहे से फायर झोंक दी. गनीमत रही कि गोली दिवाकर के हाथ को छूते हुए पीठ में शर्ट में जाकर फंस गई. युवक किसी तरह से पास के घर में भागकर अपनी जान बचाई और लोगों से मदद की गुहार लगाई.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. घायल युवक के शर्ट में फंसी गोली बरामद कर ली गई है. इस घटना में घायल दिवाकर सोनकर बाल बाल बच गया. दिवाकर सोनकर ने आरोप लगाया है कि एक बेशकीमती जमीन को लेकर हेमंत मिश्र नाम के प्रॉपर्टी डीलर से विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर जमीन हथियाने की नियत से उनके ऊपर जानलेवा हमला कराया गया है. जबकि इस जमीन का विवाद अभी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में सुनवाई में लगा हुआ है.

दिवाकर ने कहा कि उसे पहले भी जान से मार देने की धमकी दी गई थी. जिसकी शिकायत उसके द्वारा कई बार शासन और प्रशासन से की गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसका नतीजा हुआ कि आज हेमंत मिश्र का मनोबल बढ़ने की वजह से उसने जान लेने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- आज अयोध्या जाएंगे जेपी नड्डा, राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होगी पहली यात्रा



डीएसपी शक्ति सिंह ने इस घटना को लेकर बताया कि दिवाकर सोनकर नाम के एक युवक को महिला अस्पताल के पीछे सीतापुर आंख अस्पताल के सामने दो बाइक सवार युवकों द्वारा गोली मारी गई है. लेकिन इस घटना में युवक पूरी तरह से सुरक्षित है. तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला अस्पताल के बगल ओरिजोत मोहल्ले में एक युवक को गोली मारने की खबर सामने आई है. घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की है. इस मामले में फिलहाल घायल युवक की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. जबकि प्रॉपर्टी डीलर पर युवक के ऊपर गोली चलवाने का आरोप लग रहा है.

दरअसल, गोलीकांड का शिकार युवक दिवाकर सोनकर हर रोज की तरह अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाश उसके बगल आकर रुके और असलहे से फायर झोंक दी. गनीमत रही कि गोली दिवाकर के हाथ को छूते हुए पीठ में शर्ट में जाकर फंस गई. युवक किसी तरह से पास के घर में भागकर अपनी जान बचाई और लोगों से मदद की गुहार लगाई.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. घायल युवक के शर्ट में फंसी गोली बरामद कर ली गई है. इस घटना में घायल दिवाकर सोनकर बाल बाल बच गया. दिवाकर सोनकर ने आरोप लगाया है कि एक बेशकीमती जमीन को लेकर हेमंत मिश्र नाम के प्रॉपर्टी डीलर से विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर जमीन हथियाने की नियत से उनके ऊपर जानलेवा हमला कराया गया है. जबकि इस जमीन का विवाद अभी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में सुनवाई में लगा हुआ है.

दिवाकर ने कहा कि उसे पहले भी जान से मार देने की धमकी दी गई थी. जिसकी शिकायत उसके द्वारा कई बार शासन और प्रशासन से की गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसका नतीजा हुआ कि आज हेमंत मिश्र का मनोबल बढ़ने की वजह से उसने जान लेने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- आज अयोध्या जाएंगे जेपी नड्डा, राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होगी पहली यात्रा



डीएसपी शक्ति सिंह ने इस घटना को लेकर बताया कि दिवाकर सोनकर नाम के एक युवक को महिला अस्पताल के पीछे सीतापुर आंख अस्पताल के सामने दो बाइक सवार युवकों द्वारा गोली मारी गई है. लेकिन इस घटना में युवक पूरी तरह से सुरक्षित है. तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.