बस्ती: गर्मी का मौसम शुरु होते ही आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बस्ती में आगजनी की दो घटनाओं ने दिल को झकझोर कर रख दिया. आग में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गरीबों की झोपड़िया जलकर राख हो गई. आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. एक बुजुर्ग की भी इस आगजनी की घटना में जलकर मौत हो गई. बीती देर रात सोनहा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में मच्छर भगाने के लिये एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति रामदेव ने अलाव जला रखा था. देर रात अचानक अलाव से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते धू-धू कर झोपड़ी जलने लगी.
यह भी पढ़ें: दबंगों ने दांत से काटे युवक के नाक और कान, मुकदमा दर्ज
एक की हुई मौत
आग लगने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति जब नींद से जागा तो उसने पहले बगल मे बंधे भैंस को खोला. उसके बाद उसने मदद के लिए आवाज लगाई. लेकिन तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी. बचाव के लिये ग्रामीण पहुंचते तब तक बुजुर्ग व्यक्ति आग की चपेट मे आ गया. वो भी झोपड़ी के साथ जलने लगा. ग्रामीणों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति रामदेव की तब तक मृत्यु हो चुकी थी.
कई घर जलकर हुए राख
दूसरी घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर के नंदापुर गांव में देखने को मिली. देखते ही देखते आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. सूचना पर अपनी टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष वाल्टर गंज ने ग्रामीणों के सहयोग से घन्टों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में गरीबों के कई आशियाने जलकर राख हो गए. वहीं सूचना के काफी देर बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाडियों ने आग पर काबू पाया.