बस्ती: प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से हताशऔर निराश कांग्रेसियों मे जोश भर करपार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की नैय्या पार लगाने में जी जान से जुटगई है, बस्ती के कांग्रेस नेताओं से मिलकर उनके मन की बात जानने बस्ती पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्वांचल प्रभारी सचिन नायक ने मीडिया के सामने कांग्रेस के मास्टर प्लान के बारे मेंबात रखतेहुएकहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस दमदारी से उतरेगी और केवल जिताऊप्रत्याशी को ही मैदान में उतारने का प्रयास किया जाएगा.
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक ने कहा किप्रियंका जी के आने से कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ीहै, अगरकिसी भी दूसरे दल का नेता कांग्रेस में शामिल होता है तो उसका सम्मान होगा, क्योंकि देश और प्रदेश मे कांग्रेस की लहर है और सिर्फ लोकसभा ही नहीं विधानसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस रणनीति तैयार कर रही है, कांग्रेस कासंगठनात्मक ढांचा और कैडर बेस मजबूत करने पर राहुल जी का जोर है, साथ ही कांग्रेस सेवादल को भी एक्टिव करने के लिये सम्मेलन करा रही है, पिछले कुछ राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है, गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि कांग्रेस पिछली बार सपा से गठबंधन करके पछता रही है और इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने के बाद ही कोई निर्णय लेगी.
टिकट बंटवारे को लेकर सचिन ने कहा कि पार्टी उन पुराने कांग्रेस नेताओ को तरजीह देगीजो सालों से यूपी में पार्टी को जिंदा रखे हुएहैं, रही बात लोकसभा चुनाव में चुनौती की तो उन्हें लगता है कि सपा और बसपा का गठबंधन उनके लिये तनिक भी नुकसानदायक नहीं है, साथ ही उन्होंने कहा कि देश के हर वर्ग के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं और वे लोग अब कांग्रेस की तरफ उम्मीद की नजर से देख रहे हैं, पार्टीभी उन सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी, पाकिस्तान पर भारत के करारा जवाब को लेकर राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिये जो भी जरुरी है हम उसके साथ खड़े हैं.