ETV Bharat / state

बस्ती में शौचालय बनाने के नाम पर लाखों का गबन, तिजोरी भर रहे अधिकारी

author img

By

Published : May 24, 2020, 8:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शौचालय बनाने के नाम पर लाखों के गबन का मामला सामने आया है. कागजों में अधिकारियों ने जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया है, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही नजर आ रही है.

etv bharat
गरीबों के शौचालय से ग्राम प्रधान और अफसर भर रहे तिजोरी.

बस्ती: जिले को कागजों में ओडीएफ घोषित किया जा चुका है, लेकिन शौचालय के नाम पर धरातल पर निर्माण अधूरे पड़े हैं. गांव में कुछ शौचालय तो बने लेकिन कुछ अधूरे ही छोड़ दिए गए. आलम यह है कि बहुत से लोगों को मालूम ही नहीं, उनके घर शौचालय बनाए जाएंगे. वहीं ब्लाक कर्मचारियों की मदद से ग्राम प्रधान सरकारी योजनाओं में घपले-घोटाले कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं.

गरीबों के शौचालय से ग्राम प्रधान और अफसर भर रहे तिजोरी.

कागजों में बन रहे शौचालय
ग्राम सभाओं में शौचालय बनवाने से लेकर तमाम योजनों में भ्रष्टाचार की लंबी सूची नजर आ रही है. इस बात की हकीकत जिले के महज चार ग्राम पंचायत के शौचालय निर्माण में लाखों रुपये के गबन ने साबित कर दी है. जांच के बाद मामले में दोषी पाए गए एक ग्राम पंचायत अधिकारी और चार ग्रामसभा के प्रधानों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. इस हेराफेरी में इन ग्रामसभा के ग्राम पंचायत अधिकारियों की भी भूमिका पाई गई है.

स्वच्छ भारत मिशन को पलीता
हरैया पुलिस के मुताबिक इलाके के मझगांवा, भानपुर, बांसगांव और केशवपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाए जा रहे शौचालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. मामले में जांच के बाद शौचालय निर्माण में कुल 6 खातों से 63.19 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है.

एडीओ पंचायत गिरजेश कुमार की शिकायत पर ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार सिंह समेत पांच प्रधानों के खिलाफ धारा 419, 420, 406 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
पंकज, एएसपी

बस्ती: जिले को कागजों में ओडीएफ घोषित किया जा चुका है, लेकिन शौचालय के नाम पर धरातल पर निर्माण अधूरे पड़े हैं. गांव में कुछ शौचालय तो बने लेकिन कुछ अधूरे ही छोड़ दिए गए. आलम यह है कि बहुत से लोगों को मालूम ही नहीं, उनके घर शौचालय बनाए जाएंगे. वहीं ब्लाक कर्मचारियों की मदद से ग्राम प्रधान सरकारी योजनाओं में घपले-घोटाले कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं.

गरीबों के शौचालय से ग्राम प्रधान और अफसर भर रहे तिजोरी.

कागजों में बन रहे शौचालय
ग्राम सभाओं में शौचालय बनवाने से लेकर तमाम योजनों में भ्रष्टाचार की लंबी सूची नजर आ रही है. इस बात की हकीकत जिले के महज चार ग्राम पंचायत के शौचालय निर्माण में लाखों रुपये के गबन ने साबित कर दी है. जांच के बाद मामले में दोषी पाए गए एक ग्राम पंचायत अधिकारी और चार ग्रामसभा के प्रधानों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. इस हेराफेरी में इन ग्रामसभा के ग्राम पंचायत अधिकारियों की भी भूमिका पाई गई है.

स्वच्छ भारत मिशन को पलीता
हरैया पुलिस के मुताबिक इलाके के मझगांवा, भानपुर, बांसगांव और केशवपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाए जा रहे शौचालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. मामले में जांच के बाद शौचालय निर्माण में कुल 6 खातों से 63.19 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है.

एडीओ पंचायत गिरजेश कुमार की शिकायत पर ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार सिंह समेत पांच प्रधानों के खिलाफ धारा 419, 420, 406 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
पंकज, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.