ETV Bharat / state

बस्ती: मौत बनकर लटक रहे बिजली के तार, विभाग बना मूकदर्शक - electronic department

बस्ती में बिजली के खम्भों में लगे तार काफी पुराने होने के कारण जर्जर अवस्था में है. हालात यह है कि बिजली विभाग इन तारों पर बांस की पट्टियां बांधकर काम चला रहा है. वहीं इन जर्जर तारों की वजह से किसी बडे़ हादसे का डर बना रहता है.

बिजली विभाग
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 3:01 PM IST

बस्ती: जिले में गांव से लेकर शहर तक बिजली के तार मौत बनकर झूल रहे हैं. खम्भों पर तारों का मकड़ जाल बना हुआ. ये तार काफी जर्जर हो चुके हैं जो किसी बड़े हादसे को दावत देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे हालात के बाद भी बिजली विभाग मूक दर्शक बना हुआ है.

खम्भों पर बिजली के तारों का मकड़ जाल बना हुआ है.

बिजली के लटकते जर्जर तारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. एक तरफ तार पुराने हैं तो दूसरी तरफ इनमें स्पेशर नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से वो एक दूसरे में उलझे हुए हैं. शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा. उपभोक्ताओं को बिजली देने के लिए गली से लेकर मुख्य मार्गों के किनारे खंभों पर तार लगाए गए हैं. खंभे पर लगे तार काफी जर्जर हो चुके हैं. हालात यह हैं कि बिजली विभाग इन तारों पर बांस की पट्टियां बांधकर काम चला रहा है.

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह का कहना है कि जल्द ही पुराने तारों को दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसके लिए मोनिटरिंग कराई जा रही है. साथ ही तारों को फिट किया जा रहा है.

बस्ती: जिले में गांव से लेकर शहर तक बिजली के तार मौत बनकर झूल रहे हैं. खम्भों पर तारों का मकड़ जाल बना हुआ. ये तार काफी जर्जर हो चुके हैं जो किसी बड़े हादसे को दावत देते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे हालात के बाद भी बिजली विभाग मूक दर्शक बना हुआ है.

खम्भों पर बिजली के तारों का मकड़ जाल बना हुआ है.

बिजली के लटकते जर्जर तारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. एक तरफ तार पुराने हैं तो दूसरी तरफ इनमें स्पेशर नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से वो एक दूसरे में उलझे हुए हैं. शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा. उपभोक्ताओं को बिजली देने के लिए गली से लेकर मुख्य मार्गों के किनारे खंभों पर तार लगाए गए हैं. खंभे पर लगे तार काफी जर्जर हो चुके हैं. हालात यह हैं कि बिजली विभाग इन तारों पर बांस की पट्टियां बांधकर काम चला रहा है.

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह का कहना है कि जल्द ही पुराने तारों को दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसके लिए मोनिटरिंग कराई जा रही है. साथ ही तारों को फिट किया जा रहा है.

Intro:बस्ती: जनपद में गांव से लेकर शहर तक किसी भी वक्त बिजली मौत बनकर गिर सकती है. दरअसल खम्भों में लगे तार काफी जर्जर हो चुके हैं और मकड़े के जाल की तरह एक दूसरे से उलझे हुए हैं, मगर विभाग इनको बदलने की जहमत नहीं उठा रहा.
हालात यही रहे तो किसी भी वक्त करंट की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है.

ये हाल शहर के मुख्य बाजार का भी है जहां बिजली के लटकते जर्जर तारों से कभी भी कोई हादसा हो सकता है. एक तरफ तार पुराने हैं तो दूसरी तरफ इनमें स्पेशर नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से वो एक दूसरे में उलझे हुए हैं. वहीं शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा.



Body:यूं तो शहर के अनेक हिस्सों में बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं और काफी नीचे लटक रहे हैं मगर मुख्य बाजार में यदि इन तारों के टूटने की नौबत आती है तो उसका नतीजा क्या होगा, इसका अंदाजा बाजार में दिन भर रहने वाली भीड़ को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है.

उपभोक्ताओं को बिजली देने के लिए गली से लेकर मुख्य मार्गों के किनारे खंभों पर तार लगाए गए हैं. खंभे पर लगे तार काफी जर्जर हो चुके हैं. विभाग एक-एक हाथ पर बांस की पट्टियां तार में बांध काम चला रहा है. यह पट्टियां भी काफी कमजोर हो चुकी हैं. यह स्थिति बस्ती जिले ज्यादातर ब्यस्त इलाकों का है. इन इलाकों को इस हालात पर ‘डेंजर जोन’ कहा जाए तो गलत न होगा.

वही बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह का कहना है कि कनेक्शन लेने वालों और न लेने वालों की लिस्ट बना ली गयी है, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. अधिशासी अभियन्ता ने कहा कि जल्द ही पुराने तारो की दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसके लिए मोनिटरिंग कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि तारों को फिट किया जा रहा है.

बाइट...अधिशासी अभियंता हेमन्त सिंह


Prashant singh
Basti
8317019190
9161087094




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.