बस्ती: जनपद में डीएम आशुतोष निरंजन ने पीएम आवास योजना में लापरवाही पाये जाने पर 3 जेई और एक सर्वेयर पर कार्रवाई की है. इसके बाद उन्होंने लाभार्थियों के आवास का काम तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया. काम शुरू करने का एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार भी दिया जा सके.
दरअसल, नगर पालिका बस्ती में कुल 10,681 आवास स्वीकृत हुये हैं. इसमें से 3,062 लाभार्थियों को पहली, 2604 को दूसरी और 813 को तीसरी किस्त दी जा चुकी है. मंगलवार को डीएम आशुतोष निरंजन से इसकी समीक्षा की तो उन्होंने आवास योजना में लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई करते हुए तीन जेई और एक सर्वेयर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया.
लाभार्थियों के पास होनी चाहिये अपनी जमीन
पीएम आवास योजना में व्यक्तिगत आवास निर्माण (नया) कराये जाने का नियम है. इसके अन्तर्गत लाभार्थी के पास अपनी जमीन होनी चाहिए. इसमें आय तीन लाख से कम होनी चाहिए. इसके लिये शासन से तीन किस्तों में दो लाख 50 हजार रुपये दिये जाते हैं. बाकी एक लाख 30 हजार लाभार्थी को लगाना होता है.
बता दें नगर पंचायत हर्रैया में 533 को पहली किस्त, 436 को दूसरा किस्त और 266 को तीसरी किस्त दी गयी है. नगर पंचायत बभनान में 991 को पहली, 607 को दूसरी और 244 को तीसरी किस्त लाभार्थियों को दी गयी है. वहीं नगर पंचायत रूधौली बाजार में 1064 को पहली, 964 को दूसरी और 370 को तीसरी किस्त दी गयी है. नगर पंचायत बनकटी में 1769 को पहली, 1553 को दूसरी और 494 को तीसरी किस्त लाभार्थियों को दी जा चुकी है. इसके अलावा व्यक्तिगत स्वरोजगारी और समूह गठन करने के लिए निर्देश दिया है. डीएम अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन में वापस आये प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार की इन योजनाओं से लाभ पहुंचाया जाये.