ETV Bharat / state

बस्ती में बोले ओमप्रकाश राजभर- लोकसभा व विधानसभा में 50% सीटें महिलाओं के लिए हो आरक्षित - बस्ती में महिला हक अधिकार महारैली

बस्ती में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाज में महिलाओं को भी एक समान हक मिलना चाहिए. इसलिए जरूरी है कि लोकसभा और विधानसभा में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो.

ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 8:05 PM IST

बस्ती में ओमप्रकाश राजभर की जनसभा

बस्ती: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को बस्ती के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित तीसरी “महिला हक-अधिकार महारैली” में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का नारा जोर शोर से बुलंद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी इस लड़ाई को सदन से लेकर सड़क तक लड़ रही है. प्रदेश की महिलाएं एकजुट हो जाएं तो बिहार और गुजरात की तरह यूपी में भी पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाएगा.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सुभासपा शुरू से ही महिलाओं के हक, अधिकार, मान, सम्मान के लिए अनवरत लड़ रही है. पार्टी की प्रदेश में जो पहचान बनी है. उसमें आधी आबादी का बड़ा योगदान है. माताओं-बहनों का सबसे अधिक आशीर्वाद और सहयोग उन्हें मिल रहा है. पार्टी ने जब भी सामाजिक मुद्दों पर बड़े आंदोलन किए तब पार्टी से जुड़ी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया. इस बार शराबबंदी के लिए पार्टी ने महिलाओं को जगाने और एकजुट करने का अभियान शुरू किया है.

ओमप्रकाश ने कहा कि लोगों के समझ में आना चाहिए कि 50 फीसदी आबादी महिलाओं की है तो 50 फीसदी हिस्सेदारी भी मिलनी चाहिए. यही ललकारने के लिए यह कार्यक्रम किया है. जब तक शराब बंद नहीं होगी गरीबों का कल्याण नहीं होगा. कहा कि चुनाव आयोग और सरकार एक कानून बनाए कि लोकसभा और विधानसभा में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो. महिलाएं विधानसभा और संसद में पहुंचेंगी तो अपने हक और अधिकार का कानून खुद बना लेंगी. शैक्षिणिक संस्थाओं में बेटियों के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित करते हुए निशुल्क शिक्षा दी जाए. बेटियां-बहनें पढ़ लिखकर स‌र्वोच्च कुर्सी पर बैठें. नौकरियों में 50 फीसदी पद महिलाओं से भरी जाए.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है. सड़क से सदन तक महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ी जा रही है. आने वाले समय में भी महिलाओं के हक अधिकार की लड़ाई में पार्टी अग्रणी भूमिका में रहेगी. माताओं और बहनों की सुरक्षा और सम्मान के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी जान लगाने का काम करेगा. राजभर ने कहा कि जब तक समाज में महिलाओं का सम्मान नहीं होगा तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता है. भारतीय शास्त्रों में कहा गया है कि जहां नारियों की पूजा होती है. वहां देवताओं का निवास होता है. महिलाओं को घरेलू हिंसा और उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए प्रदेश में बिहार, गुजरात जैसी पूर्ण शराबबंदी जरूरी है. पार्टी इसके लिए हर स्तर पर कोशिश में जुटी है. जरूरत पड़ी तो इसके लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- खनन की अनुमति न देने पर भाजपा नेत्री ने काटा हंगामा, तहसीलदार को फंसाने की दी धमकी

बस्ती में ओमप्रकाश राजभर की जनसभा

बस्ती: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को बस्ती के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित तीसरी “महिला हक-अधिकार महारैली” में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का नारा जोर शोर से बुलंद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी इस लड़ाई को सदन से लेकर सड़क तक लड़ रही है. प्रदेश की महिलाएं एकजुट हो जाएं तो बिहार और गुजरात की तरह यूपी में भी पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाएगा.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सुभासपा शुरू से ही महिलाओं के हक, अधिकार, मान, सम्मान के लिए अनवरत लड़ रही है. पार्टी की प्रदेश में जो पहचान बनी है. उसमें आधी आबादी का बड़ा योगदान है. माताओं-बहनों का सबसे अधिक आशीर्वाद और सहयोग उन्हें मिल रहा है. पार्टी ने जब भी सामाजिक मुद्दों पर बड़े आंदोलन किए तब पार्टी से जुड़ी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया. इस बार शराबबंदी के लिए पार्टी ने महिलाओं को जगाने और एकजुट करने का अभियान शुरू किया है.

ओमप्रकाश ने कहा कि लोगों के समझ में आना चाहिए कि 50 फीसदी आबादी महिलाओं की है तो 50 फीसदी हिस्सेदारी भी मिलनी चाहिए. यही ललकारने के लिए यह कार्यक्रम किया है. जब तक शराब बंद नहीं होगी गरीबों का कल्याण नहीं होगा. कहा कि चुनाव आयोग और सरकार एक कानून बनाए कि लोकसभा और विधानसभा में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो. महिलाएं विधानसभा और संसद में पहुंचेंगी तो अपने हक और अधिकार का कानून खुद बना लेंगी. शैक्षिणिक संस्थाओं में बेटियों के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित करते हुए निशुल्क शिक्षा दी जाए. बेटियां-बहनें पढ़ लिखकर स‌र्वोच्च कुर्सी पर बैठें. नौकरियों में 50 फीसदी पद महिलाओं से भरी जाए.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है. सड़क से सदन तक महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ी जा रही है. आने वाले समय में भी महिलाओं के हक अधिकार की लड़ाई में पार्टी अग्रणी भूमिका में रहेगी. माताओं और बहनों की सुरक्षा और सम्मान के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी जान लगाने का काम करेगा. राजभर ने कहा कि जब तक समाज में महिलाओं का सम्मान नहीं होगा तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता है. भारतीय शास्त्रों में कहा गया है कि जहां नारियों की पूजा होती है. वहां देवताओं का निवास होता है. महिलाओं को घरेलू हिंसा और उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए प्रदेश में बिहार, गुजरात जैसी पूर्ण शराबबंदी जरूरी है. पार्टी इसके लिए हर स्तर पर कोशिश में जुटी है. जरूरत पड़ी तो इसके लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- खनन की अनुमति न देने पर भाजपा नेत्री ने काटा हंगामा, तहसीलदार को फंसाने की दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.