बस्ती: जिले में कोहरे ने दस्तक दे दी है. कोहरे से सड़क पर वाहन चलाने वालों की समस्याएं बढ़ जाती हैं. वहीं नेशनल हाईवे की अधूरी तैयारी एक्सीडेंट को बढ़ावा दे रही है. कोहरे की वजह से ही 26 नवंबर की सुबह साढ़े 6 बजे बस्ती बांसी रोड पर कोहरे के कारण एक सिपाही सत्यानंद की मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
डेंजर पॉइंट दुर्घटनाओं को दे रहे बढ़ावा-
- हाईवे पर बाइक और साइकिल पार करने के लिए तमाम स्थानों पर छोटे-छोटे कट हैं.
- लोग डिवाइडर पर चढ़कर सड़क पार करते हैं, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
- हाईवे पर काफी अवैध कट हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
- चिन्हित कट की बात करें तो हाईवे पर कुल 18 ब्लैक स्पॉट है. इन स्थानों पर कोहरे के दौरान सर्वाधिक हादसे होते हैं.
एएसपी पंकज कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए निर्देश भी दिया जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं ले बचाव हो सके. साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.
कमिश्नर अनिल सागर ने बताया कि नेशनल हाईवे और अन्य राजमार्गों के डेंजर पॉइंट को चिन्हित किया गया है. एनएच और पीडब्ल्यूडी को सिग्नल बोर्ड और स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही हाइवे पर अनाधिकृत रूप से बने अवैध कट बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.