बस्ती: नागरिकता संशोधन विधेयक संसद में पास होने के साथ ही देश दो धड़ों में बंटा नजर आ रहा है. इसको लेकर पक्ष-विपक्ष में जमकर राजनीति हो रही है. राजनीति के चक्कर में नेता विवादित बयान देने से भी नही चूक रहे हैं. वहीं दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के साथ अपराधी की तरह सुलूक करना चाहिए. चाहें वो मंत्री, सांसद या विधायक हो. उन्होंने कहा कि सीएए जैसा कानून पूरी तरह असंवैधानिक है.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने बस्ती पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को देश मे लागू करना पूरी तरह असंवैधानिक है. सरकार ने सिर्फ इससे हिन्दू-मुस्लिम को बांटने का प्रयास किया है. वहीं दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा के शाहीन बाग को लेकर विवादित बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तरह का अमर्यादित बयान अगर कोई देता है, वो चाहें हिन्दू हो या मुसलमान, चाहे सांसद हो या विधायक. ऐसे लोगों के साथ अपराधी जैसा बर्ताव होना चाहिए.
शाहीन बाग में चल रहे विरोध का समर्थन करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ऐसी संवेदनहीन सरकार हमने आज तक नहीं देखी. 1 महीने से शाहीन बाग दिल्ली और लखनऊ में शांति तरीके से प्रदर्शन चल रहा है. इतनी ठंड में महिलाएं बच्चे खुले आम मैदान में बैठे हुए हैं, लेकिन ये असंवेदनहीन सरकार इनसे मिलकर बात करना उचित नहीं समझ रही है.
इसे भी पढ़ें- बस्ती महोत्सव में कुमार विश्वास ने बांधा समा, खूब बजीं तालियां
लोकतंत्र में अपनी बात रखने और विरोध का अधिकार सबको है. इसलिए लोग इस असंवैधानिक कानून का विरोध कर रहे हैं. भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है. राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट ने खत्म कर दिया. 370 खत्म हो गया. इसलिए अब लम्बे समय तक राजनीति के लिए इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री, कांग्रेस नेता