बस्ती: जिले में एक मुस्लिम युवती को सनातन धर्म के लड़के से प्यार हो गया. फिर क्या था, उसने समाज के सारे बंधनों को तोड़ते हुए अपने इश्क का दामन थाम लिया. उसने इसके लिए बकायदा सनातन धर्म को भी अपनाया. अब सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी की जमकर चर्चा हो रही है. लोगों ने कहा ये योगी इफेक्ट है. जिसकी वजह से लड़की ने धर्म परिवर्तन कर अपने प्यार को अपना लिया.
दरअसल, पूरा मामला गौर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव एनपुर का है, जहां की रहने वाली मुस्लिम युवती साबरून निशा अब सावित्री हो चुकी है. साबरुन निशा और दान बहादुर के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों चोरी छिपे मिलते रहे. जब इस बात की जानकारी परिवार वालों को हुई तो बखेड़ा खड़ा हो गया. लेकिन नौबत दोनों को अलग करने की आती, इसके पहले ही साबरुन निशा ने हिंदू धर्म अपनाकर दान बहादुर से कोर्ट मैरेज कर ली. इसके बाद वे इलाके के ही पौराणिक मंदिर भारीनाथ में विधि पूर्वक विवाह किया.
यह भी पढ़ें- 22 सालों से अमरनाथ यात्रियों को बनारस का स्वाद चखा रही 'श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति'
वहीं, साबरुन की शादी में अहम भूमिका निभाने वाले हिंदूवादी नेता राणा दिग्विजय सिंह ने पूरे विवाह को हिंदू रीति रिवाज से पूरा करने में सहयोग किया. राणा दिग्विजय ने बताया कि साबरून निशा अपनी मर्जी और खुशी से सावित्री बनी है, पड़ोस में ही रहने वाले दान बहादुर से सावित्री को प्रेम हो गया. मगर उसकी शादी में धर्म और परिवार अड़चन पैदा करने लगे तो उसने सब कुछ छोड़कर अपना जीवन साथी चुन लिया. फिलहाल इस शादी को लेकर न तो लड़की पक्ष खुश है और न ही लड़का पक्ष.