ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी का आरोप, बीजेपी की सरकार में नहीं हुआ कोई विकास, जानिए इस बार जनता ने क्या है ठाना..

बस्ती की कप्तानगंज नगर पंचायत में पहली बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में जनता काफी उत्साहित है. आपको कप्तानगंज नगर पंचायत का पूरा गणित समझाएंगे, जहां जनता का मूड क्या है और इन मुद्दों पर इस बार वोटिंग होगी. साथ ही नेता अपने किन विजन के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं.

कप्तानगंज नगर पंचायत
कप्तानगंज नगर पंचायत
author img

By

Published : May 7, 2023, 5:27 PM IST

बस्तीः जिले में एक नगर पालिका और नगर पंचायत की सीटों पर आने वाली 11 मई को मतदान होना है. इसके बाद 13 मई को जनता का फैसला सबके सामने होगा. कप्तानगंज नगर पंचायत में पहली बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में जनता काफी उत्साहित भी है कि वे पहली बार अपना अध्यक्ष चुनने जा रहे हैं, जो उनके गली मोहल्लों और क्षेत्र का विकास करेगा. कप्तानगंज पिछड़ा बाहुल्य इलाका माना जाता है. विकास के मामलों में यह इलाका अभी बहुत पिछड़ा हुआ है. कप्तानगंज विधानसभा सीट पर पूर्वांचल के छात्र नेता और पूर्व मंत्री सपा के राष्ट्रीय सचिव राम प्रसाद चौधरी का 25 साल तक कबजा रहा और इस बार उनके बेटे अतुल चौधरी कप्तानगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं. बावजूद इसके विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ.

जनता मानती है कि पिछड़े समाज के बड़े नेता राम प्रसाद चौधरी हैं और उनके प्रभाव में एक बड़ा वर्ग उनके साथ रहता है, जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलता है और वह हर चुनाव फतेह कर लेते हैं. इस बार भी पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी और उनके बेटे व सपा विधायक अतुल चौधरी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, जिसको लेकर बीजेपी के खेमे में खरमंडल मचा हुआ है. बीजेपी के नगर पंचायत कप्तानगंज से घोषित कंडीडेट वीरेंद्र मिश्र की छवि समाजसेवी के तौर पर है. पहली बार वे चुनाव मैदान में है और उम्र के साथ साथ अनुभव से लबरेज होकर जीत का दावा करते नहीं थक रहे.

बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र मिश्र का कहना है कि 'कप्तानगंज की कप्तानी जनता उसे ही सौंपेगी, जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. विकास के मुद्दे पर जनता की पहली पसंद बीजेपी है. मगर, उनका विश्वास थोड़ा डगमगा जाता है, जब उनसे सवाल होता है कि कप्तानगंज की राजनीति के मझे खिलाड़ी पूर्व मंत्री सपा के राष्ट्रीय सचिव राम प्रसाद चौधरी से निपटने का सवाल होता है'. वीरेंद्र मिश्र कहते हैं कि 'कप्तानगंज को राम प्रसाद अपनी जागीर समझते हैं, एक जाति वर्ग और विशेष की वोट राजनीति करके वे उनके नेता बने हैं और कई साल तक कप्तानगंज पर राज किया. मगर, विकास के मामले में उनका रवैया वही ढाक के तीन पात वाला ही है'.

बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि 'पिता कई साल इस विधानसभा से विधायक रहे, अब बेटा विधायक है. नगर पंचायत की कमान भी वे अपने हाथ में कहना चाहते हैं. सपा का प्रत्याशी महज एक प्यादा है, असल में पिता और पुत्र की जोड़ी ही कप्तानगंज नगर पंचायत को चलाएगी. ऐसे में जनता शांत मुद्रा में वोटिंग का इंतजार कर रही है'. उन्होंने दावा किया कि कप्तानगंज में बीजेपी का कमल खिलेगा और साइकिल पंचर होगी. कप्तानगंज में मुख्य तौर पर मुद्दे खराब सड़कों के हैं. नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले वार्ड आज भी मूलभूत सुविधाओं से अछूते हैं'. ऐसे में वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार चुनकर जनता इलाके का भरपूर विकास कर सकती है.

वहीं, सपा विधायक अतुल चौधरी ने कहा कि 'कप्तानगंज काफी पिछड़ा इलाका है. बीजेपी की सरकार में कोई काम नहीं हुआ. नगर पंचायत को केवल लूट का अड्डा बनाया गया, जनता आज भी विकास के इंतजार में है। सपा को अगर जनता मौका देती है तो कप्तानगंज नगर पंचायत को पूरा विकास होगा, जो भी कमियां है उसे पूरा कराया जाएगा, बीजेपी के लोग जनता को भ्रमित करके वोट मांग रहे मगर जनता सब जानती है. उनके लिए विकास की बात कौन कर सकता है.

पढ़ेंः सुलतानपुर में बीएसपी प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग से लगाई गुहार

बस्तीः जिले में एक नगर पालिका और नगर पंचायत की सीटों पर आने वाली 11 मई को मतदान होना है. इसके बाद 13 मई को जनता का फैसला सबके सामने होगा. कप्तानगंज नगर पंचायत में पहली बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में जनता काफी उत्साहित भी है कि वे पहली बार अपना अध्यक्ष चुनने जा रहे हैं, जो उनके गली मोहल्लों और क्षेत्र का विकास करेगा. कप्तानगंज पिछड़ा बाहुल्य इलाका माना जाता है. विकास के मामलों में यह इलाका अभी बहुत पिछड़ा हुआ है. कप्तानगंज विधानसभा सीट पर पूर्वांचल के छात्र नेता और पूर्व मंत्री सपा के राष्ट्रीय सचिव राम प्रसाद चौधरी का 25 साल तक कबजा रहा और इस बार उनके बेटे अतुल चौधरी कप्तानगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं. बावजूद इसके विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ.

जनता मानती है कि पिछड़े समाज के बड़े नेता राम प्रसाद चौधरी हैं और उनके प्रभाव में एक बड़ा वर्ग उनके साथ रहता है, जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलता है और वह हर चुनाव फतेह कर लेते हैं. इस बार भी पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी और उनके बेटे व सपा विधायक अतुल चौधरी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, जिसको लेकर बीजेपी के खेमे में खरमंडल मचा हुआ है. बीजेपी के नगर पंचायत कप्तानगंज से घोषित कंडीडेट वीरेंद्र मिश्र की छवि समाजसेवी के तौर पर है. पहली बार वे चुनाव मैदान में है और उम्र के साथ साथ अनुभव से लबरेज होकर जीत का दावा करते नहीं थक रहे.

बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र मिश्र का कहना है कि 'कप्तानगंज की कप्तानी जनता उसे ही सौंपेगी, जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. विकास के मुद्दे पर जनता की पहली पसंद बीजेपी है. मगर, उनका विश्वास थोड़ा डगमगा जाता है, जब उनसे सवाल होता है कि कप्तानगंज की राजनीति के मझे खिलाड़ी पूर्व मंत्री सपा के राष्ट्रीय सचिव राम प्रसाद चौधरी से निपटने का सवाल होता है'. वीरेंद्र मिश्र कहते हैं कि 'कप्तानगंज को राम प्रसाद अपनी जागीर समझते हैं, एक जाति वर्ग और विशेष की वोट राजनीति करके वे उनके नेता बने हैं और कई साल तक कप्तानगंज पर राज किया. मगर, विकास के मामले में उनका रवैया वही ढाक के तीन पात वाला ही है'.

बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि 'पिता कई साल इस विधानसभा से विधायक रहे, अब बेटा विधायक है. नगर पंचायत की कमान भी वे अपने हाथ में कहना चाहते हैं. सपा का प्रत्याशी महज एक प्यादा है, असल में पिता और पुत्र की जोड़ी ही कप्तानगंज नगर पंचायत को चलाएगी. ऐसे में जनता शांत मुद्रा में वोटिंग का इंतजार कर रही है'. उन्होंने दावा किया कि कप्तानगंज में बीजेपी का कमल खिलेगा और साइकिल पंचर होगी. कप्तानगंज में मुख्य तौर पर मुद्दे खराब सड़कों के हैं. नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले वार्ड आज भी मूलभूत सुविधाओं से अछूते हैं'. ऐसे में वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार चुनकर जनता इलाके का भरपूर विकास कर सकती है.

वहीं, सपा विधायक अतुल चौधरी ने कहा कि 'कप्तानगंज काफी पिछड़ा इलाका है. बीजेपी की सरकार में कोई काम नहीं हुआ. नगर पंचायत को केवल लूट का अड्डा बनाया गया, जनता आज भी विकास के इंतजार में है। सपा को अगर जनता मौका देती है तो कप्तानगंज नगर पंचायत को पूरा विकास होगा, जो भी कमियां है उसे पूरा कराया जाएगा, बीजेपी के लोग जनता को भ्रमित करके वोट मांग रहे मगर जनता सब जानती है. उनके लिए विकास की बात कौन कर सकता है.

पढ़ेंः सुलतानपुर में बीएसपी प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग से लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.