ETV Bharat / state

सांसद हरीश द्विवेदी ने अखिलेश यादव को पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ने की दी सलाह - Controversial statement of Akhilesh Yadav

बस्ती जिले से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है. सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव को पाकिस्तान में जाकर चुनाव लड़ने की सलाह दी.

सांसद हरीश द्विवेदी.
सांसद हरीश द्विवेदी.
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 6:23 PM IST

बस्तीः उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पार्टियों नेताओं की जुबानी तल्खियां तेज हो रही हैं. आए दिन नेताओं का विवादित बयान सामने आ रहा है, जो कि देश की पूरी राजनीति को झकझोर दे रहा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी एक विवादित बयान आया है, जिसमें उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से की थी. इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी को विपक्षी पार्टियां आड़े हाथों ले रहे हैं. जिले से बीजेपी से सांसद हरीश द्विवेदी ने भी अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

सांसद हरीश द्विवेदी.

सांसद हरीश द्विवेदी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने जिस तरीके का बयान आया है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. अखिलेश यादव के बयान से पूरा देश गुस्से में है. सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव ने देश को तोड़ने वाले और भारत का बंटवारा करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभ भाई पटेल से तुलना करके देश के लाखों स्वतंत्रता सेनानीयों का अपमान किया है.

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022 को लेकर एसपी तैयार, अखिलेश यादव की कोर टीम के कई चेहरे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!

इसके साथ ही उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल का भी अपमान किया है. सांसद ने कहा कि यदि हिंदुस्तान में कोई हीरो और महापुरुष नजर नहीं आता है तो अखिलेश यादव को पाकिस्तान में जाकर चुनाव लड़ना चाहिए. पाकिस्तान के महापुरुषों से ही प्रेम है तो उन्हें पाकिस्तान में अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना चाहिए. सांसद ने कहा कि देश के महापुरुषों अपमान करने वाले अखिलेश यादव को देश की जनता के सामने माफी मांगने चाहिए. सांसद ने देश और बस्ती के जनता से अपील कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का संपूर्ण बहिष्कार करें. उन्होंने कहा कि अगर इनका बहिष्कार हो जाएगा तो इन्हें एक महत्वपूर्ण सबक मिल जाएगा.

ओपी राजभर के पिछड़ा वर्ग के विवादित बयान पर भी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा, राजभर पिछले 4 सालों से कई दलों के साथ राजनीतिक यात्रा कर रहे हैं. वह लास्ट दल में कितनी देर रहेंगे, इसके बारे में मुझे संदेह है.

बस्तीः उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पार्टियों नेताओं की जुबानी तल्खियां तेज हो रही हैं. आए दिन नेताओं का विवादित बयान सामने आ रहा है, जो कि देश की पूरी राजनीति को झकझोर दे रहा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी एक विवादित बयान आया है, जिसमें उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से की थी. इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी को विपक्षी पार्टियां आड़े हाथों ले रहे हैं. जिले से बीजेपी से सांसद हरीश द्विवेदी ने भी अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

सांसद हरीश द्विवेदी.

सांसद हरीश द्विवेदी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने जिस तरीके का बयान आया है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. अखिलेश यादव के बयान से पूरा देश गुस्से में है. सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव ने देश को तोड़ने वाले और भारत का बंटवारा करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभ भाई पटेल से तुलना करके देश के लाखों स्वतंत्रता सेनानीयों का अपमान किया है.

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022 को लेकर एसपी तैयार, अखिलेश यादव की कोर टीम के कई चेहरे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!

इसके साथ ही उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल का भी अपमान किया है. सांसद ने कहा कि यदि हिंदुस्तान में कोई हीरो और महापुरुष नजर नहीं आता है तो अखिलेश यादव को पाकिस्तान में जाकर चुनाव लड़ना चाहिए. पाकिस्तान के महापुरुषों से ही प्रेम है तो उन्हें पाकिस्तान में अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना चाहिए. सांसद ने कहा कि देश के महापुरुषों अपमान करने वाले अखिलेश यादव को देश की जनता के सामने माफी मांगने चाहिए. सांसद ने देश और बस्ती के जनता से अपील कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का संपूर्ण बहिष्कार करें. उन्होंने कहा कि अगर इनका बहिष्कार हो जाएगा तो इन्हें एक महत्वपूर्ण सबक मिल जाएगा.

ओपी राजभर के पिछड़ा वर्ग के विवादित बयान पर भी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा, राजभर पिछले 4 सालों से कई दलों के साथ राजनीतिक यात्रा कर रहे हैं. वह लास्ट दल में कितनी देर रहेंगे, इसके बारे में मुझे संदेह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.