ETV Bharat / state

बस्ती: पुलिस मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी गिरफ्तार - बस्ती की खबर

यूपी के बस्ती जिले में कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 12:25 PM IST

बस्ती: ऑपरेशन क्लीन के तहत उत्तर प्रदेश में अपराधियों की धरपकड़ जारी है. रविवार को बस्ती जिले में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. 50 हजार का इनामी बदमाश सेराज पिछले एक साल से फरार चल रहा था.

जनपद में रविवार सुबह स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया में शातिर सेराज मौजूद है. सूचना के बाद स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस एसपी के निर्देश पर सेराज को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की. जैसे ही सेराज के ठिकाने पर पुलिस की टीम पहुंची तो सिराज वाल्टरगंज मिल रोड की तरफ भागने लगा. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम ने भी सिराज पर गोलियां बरसाईं. मुठभेड़ में एक गोली सेराज के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा. पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया.

मुठभेड़ में सिपाही को लगी गोली
घायल हालत में सिराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस मुठभेड़ में स्वाट टीम का एक सिपाही आदित्य पांडे भी घायल हो गया है. सिपाही के बाए हाथ में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा हालात का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे. घायल पुलिस व अपराधी का इलाज चल रहा है.

जिला अस्पताल से पिछले साल हुआ था फरार
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि लगभग एक साल पहले जेल से जिला अस्पताल में इलाज के लिए आया सिराज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था. सेराज पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अब वह एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच गया है.

बस्ती: ऑपरेशन क्लीन के तहत उत्तर प्रदेश में अपराधियों की धरपकड़ जारी है. रविवार को बस्ती जिले में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. 50 हजार का इनामी बदमाश सेराज पिछले एक साल से फरार चल रहा था.

जनपद में रविवार सुबह स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया में शातिर सेराज मौजूद है. सूचना के बाद स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस एसपी के निर्देश पर सेराज को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की. जैसे ही सेराज के ठिकाने पर पुलिस की टीम पहुंची तो सिराज वाल्टरगंज मिल रोड की तरफ भागने लगा. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम ने भी सिराज पर गोलियां बरसाईं. मुठभेड़ में एक गोली सेराज के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा. पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया.

मुठभेड़ में सिपाही को लगी गोली
घायल हालत में सिराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस मुठभेड़ में स्वाट टीम का एक सिपाही आदित्य पांडे भी घायल हो गया है. सिपाही के बाए हाथ में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा हालात का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे. घायल पुलिस व अपराधी का इलाज चल रहा है.

जिला अस्पताल से पिछले साल हुआ था फरार
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि लगभग एक साल पहले जेल से जिला अस्पताल में इलाज के लिए आया सिराज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था. सेराज पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अब वह एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.