ETV Bharat / state

योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर मंंत्रियों का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- पिछड़ों का किया अपमान - मऊ की खबरें

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर अलग-अलग जिलों में नेताओं और अधिकारियों ने सराकर के विकास को लेकर चर्चा की. वहीं, राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा.

etv bharat
राहुल गांधी
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 10:34 PM IST

राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी

बस्तीः प्रदेश सरकार के कार्यकाल का शनिवार को 1 वर्ष पूरा हुआ है. यूपी के अलग-अलग जिलों में विधायक और सांसदों ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही राहुल गांधी पर जमकर बयानबाजी की. इसी कड़ी में बस्ती जिले के सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी आज कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी हों या किसी भी दल का कोई भी नेता हो उसके लिए हमारे देश का कानून एक समान है. इसमें भारतीय जनता पार्टी का कोई रोल नहीं है'.

राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने मानहानि के मामले में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई सदस्यता पर कहा कि माननीय कोर्ट ने जब राहुल गांधी से कहा कि आप क्षमा मांग लीजिए तो हम आपको छोड़ देंगे. मगर, राहुल गांधी ने क्षमा मांगने से इंकार कर दिया और कहा कि आप सजा दीजिए. वे कहीं इसके खिलाफ अपील नहीं करेंगे, इसके बाद जब सजा हो गई तो अब कोर्ट के निर्णय का पालन करना चाहिए न कि आरोप प्रत्यारोप लगाना चाहिए.

राहुल गांधी ने कर्नाटक में बयान दिया और संज्ञान सूरत कोर्ट ने लिया, यह कोई बड़ी बात नहीं है. किसी के भी बयान का कोर्ट कहीं भी संज्ञान ले सकती है और यह कोई पहली घटना नहीं है. तमाम ऐसी घटनाएं हुई हैं, इसमें नेताओं के स्टेटमेंट के आधार पर अलग राज्य में भी एफआईआर और कार्रवाई हुई है. केजरीवाल का उदाहरण देते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ दिए बयान के बाद माफी मांग लिया तो उन्हें माफ कर दिया गया. मगर, राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया.

इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा देते हुए कानून का पालन किया है, लेकिन राहुल गांधी को लगता है कि वह देश के संविधान और कानून से ऊपर हैं. रही बात राहुल गांधी के बोलने की तो उन्हें न तो किसी ने संसद में बोलने से रोका है और न ही संसद के बाहर. उन्होंने कहा कि उनके बयान तो देश का पिछड़ा समाज आहत हुआ है और उन्होंने पिछड़े समाज का अपमान किया है. कोर्ट के निर्णय का पालन हर दल के नेताओं को करना चाहिए चाहे वह छोटा नेता हो या बड़ा नेता.

अखिलेश यादव के द्वारा योगी सरकार पर 1 साल पूरे होने पर दिए गए बयान पर पूछा गया तो सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री रहते हुए सिर्फ अपना सफाई और अपना परिवार दिखता था. योगी सरकार में हर वर्ग और समाज के लोगों का विकास हो रहा है. सभी योगी सरकार से संतुष्ट हैं. मगर, अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे बिना जी नहीं पा रहे हैं, इसलिए इस तरह के उलजुलुल बयान दे रहे हैं. वहीं, रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने के सवाल पर बोले कि अगर ऐसी मांग हो रही है तो सरकार इस पर निर्णय लेगी.

राहुल गांधी को पिछड़ो का अपमान करने का कोई हक नहीं
मऊः योगी सरकार के दूसरी पारी में 1 साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर मऊ जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में राहुल गांधी वह समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जमकर हमला बोला. प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'राहुल राहुल गांधी को कोई अधिकार नहीं है कि वह किसी पिछड़े को अपमानित करें. इतना घमंड और इतना गुरुर भी ठीक नहीं है कि आदमी अपने आपको देश और उसके संविधान से ऊपर समझने लगे'.

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'सत्ता जाने की जो छटपटाहट और जो फ्रस्ट्रेशन है वह इस तरह से कोई निकालेगा. इसमें सरकार का क्या लेना-देना है. माननीय न्यायालय का यह फैसला है और उन्होंने 2 साल की सजा सुनाई है. पहले भी 2 साल की सजा पाए तमाम माननीय लोगों की सदस्यता देश में गई है. न्यायालय ने जो फैसला किया है हम लोगों को उसका स्वागत करना चाहते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने जो फैसला किया है यह उनका विशेषाधिकार है. अंडरवियर के सवाल पर कहा कि अनिल राजभर ने कहा कि 'वह एक बार निकाल कर दिखाएं. अगर उनको नंगा होने का शौक है तो इसमें हमको आपको क्या आपत्ति हो सकती है. कहीं वह निकालकर किसी चौराहे पर अपनी हड्डी गिनवावे.

राहुल गांधी को पिछड़ों का अपमान करने का कोई हक नहींयोगी सरकार के दूसरी पारी में 1 साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर मऊ जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में राहुल गांधी वह समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जमकर हमला बोला. प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'राहुल राहुल गांधी को कोई अधिकार नहीं है कि वह किसी पिछड़े को अपमानित करें. इतना घमंड और इतना गुरुर भी ठीक नहीं है कि आदमी अपने आपको देश और उसके संविधान से ऊपर समझने लगे'.

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'सत्ता जाने की जो छटपटाहट और जो फ्रस्ट्रेशन है वह इस तरह से कोई निकालेगा. इसमें सरकार का क्या लेना-देना है. माननीय न्यायालय का यह फैसला है और उन्होंने 2 साल की सजा सुनाई है. पहले भी 2 साल की सजा पाए तमाम माननीय लोगों की सदस्यता देश में गई है. न्यायालय ने जो फैसला किया है हम लोगों को उसका स्वागत करना चाहते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने जो फैसला किया है यह उनका विशेषाधिकार है. अंडरवियर के सवाल पर कहा कि अनिल राजभर ने कहा कि 'वह एक बार निकाल कर दिखाएं. अगर उनको नंगा होने का शौक है तो इसमें हमको आपको क्या आपत्ति हो सकती है. कहीं वह निकालकर किसी चौराहे पर अपनी हड्डी गिनवावे.

तर्कों पर आधारित नहीं जजमेंट
मिर्जापुरः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा उप नेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार को विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के संसद सदस्यता खत्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'इस घटिया पार्टी की जितनी आलोचना की जाए वह कम है. कोर्ट के फैसले का वर्गीकरण कर रही है. अपर कास्ट बैकवर्ड शेड्यूल कास्ट में हमारे चार लोग अपील तैयार कर रहे हैं. जजमेंट गुजराती में है और तर्कों पर आधारित नहीं है. यह जजमेंट अगली अपील में खारिज हो जाएगा. राहुल गांधी की सदस्यता दोबारा बहाल होगी. इस तानाशाही सरकार को रोकने के लिए विपक्ष को एक मंच पर आना होगा'.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी दर्शन पूजन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राहुल की संसद सदस्यता समाप्त होने को लेकर कहा न्यायालय का जो फैसला है, उसको सभी को मानना चाहिए. मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करते हैं कि राहुल गांधी को सद्बुद्धि दे जो अक्सर प्रधानमंत्री जी को बोलते हैं वह न बोलें. राहुल गांधी वीआईपी हैं, उन्हें इतनी सजा नहीं होनी चाहिए इस सवाल को लेकर कहा कि कांग्रेस के नेता राज शाही के तरह से काम करते थे, जो उन्होंने कह दिया वही आदेश होता है अब ऐसा नहीं है.

प्रतापगढ़ में BJP सांसद ने कहा राहुल गांधी कर रहे कांग्रेस का विसर्जन
बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के परिसर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विकास कार्यों की जानकारी दी. साथ ही बीजेपी सांसद ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बड़ा बयान दिया. संगम लाल गुप्ता ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल ने जिस तरह से एक जाति विशेष को गालियां देने का काम किया है, जिसके आगे मोदी सरनेम लगा है वो चोर है और उसी पर न्यायालय ने उन्हें दोषी करार दिया है और दो साल की सजा सुनाई है.

उन्होंने कहा कि कोर्ट में उनके वकील अपीयर हुए और बहस हुई है, उसमें उन्हें दोषी करार दिए गया और उन्हें सजा सुनाई गई है. उसी के तहत उनकी सदस्यता रद्द हुई है. यदि उन्हें लगता है कि गलत हुआ है तो वो ऊपरी अदालत में जा सकते हैं. वहीं, सांसद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को आजादी के बाद विसर्जन कर देना चाहिए, तो आज उनके सपनों को सरकार करने के लिए राहुल गांधी कांग्रेस का विसर्जन कर रहे हैं.

अलीगढ़ में राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने राहुल और अखिलेश पर कसा तंज
भाजपा सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह शनिवार को अलीगढ़ में कलेक्ट्रेट में एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जब तक जीवित रहेंगे, तब तक भारतीय जनता पार्टी देश में और प्रदेशों में बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि 'हम चाहते हैं कि राहुल गांधी ऐसे ही पप्पू बने रहें, क्योंकि देश के पप्पू राहुल गांधी हैं और प्रदेश के पप्पू अखिलेश यादव हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उनको ग्राउंड लेवल की कोई भी जानकारी नहीं है. उनको क्या कहना है कब कहना है नहीं मालूम. ठाकुर रघुराज सिंह उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार राज्य परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष हैं.

बरेली पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जय वीर सिंह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जय वीर सिंह ने शनिवार को बरेली पहुंचकर योगी सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब अखिलेश यादव ने इन्वेस्टर समिट कराया था, लेकिन यूपी में गुंडाराज होने की वजह से किसी ने इन्वेस्ट नहीं किया. लेकिन आज भयमुक्त वातावरण में इन्वेस्टर इन्वेस्ट कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने मालिन बस्ती में जाकर सहभोज किया.

आगरा में बोले केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, राहुल गांधी का बनाया फंदा खुद उनकी गर्दन में फंसा
आगरा में सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में योगी 2.0 के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम योगी ने छह साल पूरे किए गए हैं. इन छह साल में सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका साथ विकास के साथ यूपी को उत्तम प्रदेश बनाया है. यूपी इन्वेस्टर समिटि के एएमयू अब धरातल पर आने लगे हैं. हर गरीब और हर समाज के लिए सीएम योगी ने काम किया है.

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वैसे कहें तो पूर्व पीएम ने तब पांच साल की सजा होने पर संसद की सदस्यता खत्म करने का काननू पेश किया था. जिसे संसद में राहुल गांधी ने फाड करफेंक दिया था. दो साल की सजा का प्रावधान किया था. आज उनका बनाया फंदा ही उनकी गर्दन में फंस गया है.

बलिया में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु कांग्रेस पर साधा निशाना
बलिया जनपद के प्रभारी एवं आयुष खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु शनिवार को मीडिया मुखातिब हुए. राहुल गांधी की सदस्यता चली जाने के बाद कांग्रेस पार्टी आरोप लगा रही है कि लोकतंत्र खत्म हो रहा है और विपक्ष को डराया धमकाया जा रहा है. इस पर कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते हुए मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि बेवजह सदस्यता नहीं गई है, किसी आधार को कोर्ट ने उनको दो वर्ष की सजा दी है.

कोर्ट को भी आप कहेंगे कि बायस्ड है तो यह पूरी न्यायपालिका पर उंगली उठाना है. कोर्ट ने अपना काम किया. किसी व्यक्ति ने एफआईआर किया, जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ आदेश किया. उनके खिलाफ न जाने कितने मुकदमे चल रहे हैं, वो जमानत पर चल रहे हैं. जो कानून का सम्मान नहीं करेगा, जिसको अपनी बोली, भाषा पर नियंत्रण नहीं होगा. इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जिसके दूसरे देश के लोगों द्वारा दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की संज्ञा दी जा रही है और आप उनके लिए उनके लिए अपमान जनक शब्दो का प्रयोग करते हैं. देश ने संज्ञान लिया जिसका ये परिणाम है कि इस देश की केंद्र की सरकार लगातार ये दूसरा कार्यकाल पूरा करने जा रही है'.

शाहजहांपुर में बोले राज्य मंत्री प्रभार नरेंद्र कश्यप, राहुल गांधी को मिली उनके अहंकार की सजा
उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उनके अहंकार की सजा मिली है. उन्होंने पिछड़ी जाति का अपमान किया है. राहुल गांधी को पिछड़ों से माफी मांगनी चाहिए. प्रियंका के चेहरे को सामने लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका का चेहरा भी कांग्रेस को नहीं बचा पाएगा.

वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद की पार्टी है, जो लगातार एक के बाद एक चुनाव में हार रही है. लगातार सत्ता से दूर रहने पर अखिलेश यादव की हताशा बढ़ती जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा था कि 2017 में सत्ता हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धूलवाया था, क्योंकि वहां पिछड़ी जाति का मुख्यमंत्री रहता था. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म की परंपरा है कि जब किसी नए घर में प्रवेश करते हैं तो उसे गंगाजल से धोते हैं.

पढ़ेंः CM Yogi Adityanath ने कहा, यूपी में अब उपद्रवी नहीं उत्सव होगा, माफिया नहीं केवल महोत्सव होगा

राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी

बस्तीः प्रदेश सरकार के कार्यकाल का शनिवार को 1 वर्ष पूरा हुआ है. यूपी के अलग-अलग जिलों में विधायक और सांसदों ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही राहुल गांधी पर जमकर बयानबाजी की. इसी कड़ी में बस्ती जिले के सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी आज कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी हों या किसी भी दल का कोई भी नेता हो उसके लिए हमारे देश का कानून एक समान है. इसमें भारतीय जनता पार्टी का कोई रोल नहीं है'.

राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने मानहानि के मामले में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई सदस्यता पर कहा कि माननीय कोर्ट ने जब राहुल गांधी से कहा कि आप क्षमा मांग लीजिए तो हम आपको छोड़ देंगे. मगर, राहुल गांधी ने क्षमा मांगने से इंकार कर दिया और कहा कि आप सजा दीजिए. वे कहीं इसके खिलाफ अपील नहीं करेंगे, इसके बाद जब सजा हो गई तो अब कोर्ट के निर्णय का पालन करना चाहिए न कि आरोप प्रत्यारोप लगाना चाहिए.

राहुल गांधी ने कर्नाटक में बयान दिया और संज्ञान सूरत कोर्ट ने लिया, यह कोई बड़ी बात नहीं है. किसी के भी बयान का कोर्ट कहीं भी संज्ञान ले सकती है और यह कोई पहली घटना नहीं है. तमाम ऐसी घटनाएं हुई हैं, इसमें नेताओं के स्टेटमेंट के आधार पर अलग राज्य में भी एफआईआर और कार्रवाई हुई है. केजरीवाल का उदाहरण देते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ दिए बयान के बाद माफी मांग लिया तो उन्हें माफ कर दिया गया. मगर, राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया.

इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा देते हुए कानून का पालन किया है, लेकिन राहुल गांधी को लगता है कि वह देश के संविधान और कानून से ऊपर हैं. रही बात राहुल गांधी के बोलने की तो उन्हें न तो किसी ने संसद में बोलने से रोका है और न ही संसद के बाहर. उन्होंने कहा कि उनके बयान तो देश का पिछड़ा समाज आहत हुआ है और उन्होंने पिछड़े समाज का अपमान किया है. कोर्ट के निर्णय का पालन हर दल के नेताओं को करना चाहिए चाहे वह छोटा नेता हो या बड़ा नेता.

अखिलेश यादव के द्वारा योगी सरकार पर 1 साल पूरे होने पर दिए गए बयान पर पूछा गया तो सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री रहते हुए सिर्फ अपना सफाई और अपना परिवार दिखता था. योगी सरकार में हर वर्ग और समाज के लोगों का विकास हो रहा है. सभी योगी सरकार से संतुष्ट हैं. मगर, अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे बिना जी नहीं पा रहे हैं, इसलिए इस तरह के उलजुलुल बयान दे रहे हैं. वहीं, रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने के सवाल पर बोले कि अगर ऐसी मांग हो रही है तो सरकार इस पर निर्णय लेगी.

राहुल गांधी को पिछड़ो का अपमान करने का कोई हक नहीं
मऊः योगी सरकार के दूसरी पारी में 1 साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर मऊ जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में राहुल गांधी वह समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जमकर हमला बोला. प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'राहुल राहुल गांधी को कोई अधिकार नहीं है कि वह किसी पिछड़े को अपमानित करें. इतना घमंड और इतना गुरुर भी ठीक नहीं है कि आदमी अपने आपको देश और उसके संविधान से ऊपर समझने लगे'.

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'सत्ता जाने की जो छटपटाहट और जो फ्रस्ट्रेशन है वह इस तरह से कोई निकालेगा. इसमें सरकार का क्या लेना-देना है. माननीय न्यायालय का यह फैसला है और उन्होंने 2 साल की सजा सुनाई है. पहले भी 2 साल की सजा पाए तमाम माननीय लोगों की सदस्यता देश में गई है. न्यायालय ने जो फैसला किया है हम लोगों को उसका स्वागत करना चाहते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने जो फैसला किया है यह उनका विशेषाधिकार है. अंडरवियर के सवाल पर कहा कि अनिल राजभर ने कहा कि 'वह एक बार निकाल कर दिखाएं. अगर उनको नंगा होने का शौक है तो इसमें हमको आपको क्या आपत्ति हो सकती है. कहीं वह निकालकर किसी चौराहे पर अपनी हड्डी गिनवावे.

राहुल गांधी को पिछड़ों का अपमान करने का कोई हक नहींयोगी सरकार के दूसरी पारी में 1 साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर मऊ जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में राहुल गांधी वह समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जमकर हमला बोला. प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'राहुल राहुल गांधी को कोई अधिकार नहीं है कि वह किसी पिछड़े को अपमानित करें. इतना घमंड और इतना गुरुर भी ठीक नहीं है कि आदमी अपने आपको देश और उसके संविधान से ऊपर समझने लगे'.

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'सत्ता जाने की जो छटपटाहट और जो फ्रस्ट्रेशन है वह इस तरह से कोई निकालेगा. इसमें सरकार का क्या लेना-देना है. माननीय न्यायालय का यह फैसला है और उन्होंने 2 साल की सजा सुनाई है. पहले भी 2 साल की सजा पाए तमाम माननीय लोगों की सदस्यता देश में गई है. न्यायालय ने जो फैसला किया है हम लोगों को उसका स्वागत करना चाहते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने जो फैसला किया है यह उनका विशेषाधिकार है. अंडरवियर के सवाल पर कहा कि अनिल राजभर ने कहा कि 'वह एक बार निकाल कर दिखाएं. अगर उनको नंगा होने का शौक है तो इसमें हमको आपको क्या आपत्ति हो सकती है. कहीं वह निकालकर किसी चौराहे पर अपनी हड्डी गिनवावे.

तर्कों पर आधारित नहीं जजमेंट
मिर्जापुरः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा उप नेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार को विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के संसद सदस्यता खत्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'इस घटिया पार्टी की जितनी आलोचना की जाए वह कम है. कोर्ट के फैसले का वर्गीकरण कर रही है. अपर कास्ट बैकवर्ड शेड्यूल कास्ट में हमारे चार लोग अपील तैयार कर रहे हैं. जजमेंट गुजराती में है और तर्कों पर आधारित नहीं है. यह जजमेंट अगली अपील में खारिज हो जाएगा. राहुल गांधी की सदस्यता दोबारा बहाल होगी. इस तानाशाही सरकार को रोकने के लिए विपक्ष को एक मंच पर आना होगा'.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी दर्शन पूजन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राहुल की संसद सदस्यता समाप्त होने को लेकर कहा न्यायालय का जो फैसला है, उसको सभी को मानना चाहिए. मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करते हैं कि राहुल गांधी को सद्बुद्धि दे जो अक्सर प्रधानमंत्री जी को बोलते हैं वह न बोलें. राहुल गांधी वीआईपी हैं, उन्हें इतनी सजा नहीं होनी चाहिए इस सवाल को लेकर कहा कि कांग्रेस के नेता राज शाही के तरह से काम करते थे, जो उन्होंने कह दिया वही आदेश होता है अब ऐसा नहीं है.

प्रतापगढ़ में BJP सांसद ने कहा राहुल गांधी कर रहे कांग्रेस का विसर्जन
बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के परिसर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विकास कार्यों की जानकारी दी. साथ ही बीजेपी सांसद ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बड़ा बयान दिया. संगम लाल गुप्ता ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल ने जिस तरह से एक जाति विशेष को गालियां देने का काम किया है, जिसके आगे मोदी सरनेम लगा है वो चोर है और उसी पर न्यायालय ने उन्हें दोषी करार दिया है और दो साल की सजा सुनाई है.

उन्होंने कहा कि कोर्ट में उनके वकील अपीयर हुए और बहस हुई है, उसमें उन्हें दोषी करार दिए गया और उन्हें सजा सुनाई गई है. उसी के तहत उनकी सदस्यता रद्द हुई है. यदि उन्हें लगता है कि गलत हुआ है तो वो ऊपरी अदालत में जा सकते हैं. वहीं, सांसद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को आजादी के बाद विसर्जन कर देना चाहिए, तो आज उनके सपनों को सरकार करने के लिए राहुल गांधी कांग्रेस का विसर्जन कर रहे हैं.

अलीगढ़ में राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने राहुल और अखिलेश पर कसा तंज
भाजपा सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह शनिवार को अलीगढ़ में कलेक्ट्रेट में एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जब तक जीवित रहेंगे, तब तक भारतीय जनता पार्टी देश में और प्रदेशों में बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि 'हम चाहते हैं कि राहुल गांधी ऐसे ही पप्पू बने रहें, क्योंकि देश के पप्पू राहुल गांधी हैं और प्रदेश के पप्पू अखिलेश यादव हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उनको ग्राउंड लेवल की कोई भी जानकारी नहीं है. उनको क्या कहना है कब कहना है नहीं मालूम. ठाकुर रघुराज सिंह उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार राज्य परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष हैं.

बरेली पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जय वीर सिंह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जय वीर सिंह ने शनिवार को बरेली पहुंचकर योगी सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब अखिलेश यादव ने इन्वेस्टर समिट कराया था, लेकिन यूपी में गुंडाराज होने की वजह से किसी ने इन्वेस्ट नहीं किया. लेकिन आज भयमुक्त वातावरण में इन्वेस्टर इन्वेस्ट कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने मालिन बस्ती में जाकर सहभोज किया.

आगरा में बोले केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, राहुल गांधी का बनाया फंदा खुद उनकी गर्दन में फंसा
आगरा में सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में योगी 2.0 के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम योगी ने छह साल पूरे किए गए हैं. इन छह साल में सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका साथ विकास के साथ यूपी को उत्तम प्रदेश बनाया है. यूपी इन्वेस्टर समिटि के एएमयू अब धरातल पर आने लगे हैं. हर गरीब और हर समाज के लिए सीएम योगी ने काम किया है.

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वैसे कहें तो पूर्व पीएम ने तब पांच साल की सजा होने पर संसद की सदस्यता खत्म करने का काननू पेश किया था. जिसे संसद में राहुल गांधी ने फाड करफेंक दिया था. दो साल की सजा का प्रावधान किया था. आज उनका बनाया फंदा ही उनकी गर्दन में फंस गया है.

बलिया में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु कांग्रेस पर साधा निशाना
बलिया जनपद के प्रभारी एवं आयुष खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु शनिवार को मीडिया मुखातिब हुए. राहुल गांधी की सदस्यता चली जाने के बाद कांग्रेस पार्टी आरोप लगा रही है कि लोकतंत्र खत्म हो रहा है और विपक्ष को डराया धमकाया जा रहा है. इस पर कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते हुए मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि बेवजह सदस्यता नहीं गई है, किसी आधार को कोर्ट ने उनको दो वर्ष की सजा दी है.

कोर्ट को भी आप कहेंगे कि बायस्ड है तो यह पूरी न्यायपालिका पर उंगली उठाना है. कोर्ट ने अपना काम किया. किसी व्यक्ति ने एफआईआर किया, जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ आदेश किया. उनके खिलाफ न जाने कितने मुकदमे चल रहे हैं, वो जमानत पर चल रहे हैं. जो कानून का सम्मान नहीं करेगा, जिसको अपनी बोली, भाषा पर नियंत्रण नहीं होगा. इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जिसके दूसरे देश के लोगों द्वारा दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की संज्ञा दी जा रही है और आप उनके लिए उनके लिए अपमान जनक शब्दो का प्रयोग करते हैं. देश ने संज्ञान लिया जिसका ये परिणाम है कि इस देश की केंद्र की सरकार लगातार ये दूसरा कार्यकाल पूरा करने जा रही है'.

शाहजहांपुर में बोले राज्य मंत्री प्रभार नरेंद्र कश्यप, राहुल गांधी को मिली उनके अहंकार की सजा
उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उनके अहंकार की सजा मिली है. उन्होंने पिछड़ी जाति का अपमान किया है. राहुल गांधी को पिछड़ों से माफी मांगनी चाहिए. प्रियंका के चेहरे को सामने लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका का चेहरा भी कांग्रेस को नहीं बचा पाएगा.

वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद की पार्टी है, जो लगातार एक के बाद एक चुनाव में हार रही है. लगातार सत्ता से दूर रहने पर अखिलेश यादव की हताशा बढ़ती जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा था कि 2017 में सत्ता हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धूलवाया था, क्योंकि वहां पिछड़ी जाति का मुख्यमंत्री रहता था. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म की परंपरा है कि जब किसी नए घर में प्रवेश करते हैं तो उसे गंगाजल से धोते हैं.

पढ़ेंः CM Yogi Adityanath ने कहा, यूपी में अब उपद्रवी नहीं उत्सव होगा, माफिया नहीं केवल महोत्सव होगा

Last Updated : Mar 25, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.