बस्ती: यूपी में नवजातों की मौत में कमी लाने के लिए सरकार ने पहल की है. जिला महिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित 101 कंगारू मदर केयर इकाइयों (केएमसी) का लोकार्पण परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ से किया. इसी कड़ी में बस्ती के महिला चिकित्सालय में भी केएमसी यूनिट का शुभारंभ किया गया.
डीएमराजशेखरने यहां मरीजों से बात की और सुविधओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही आसानी से लोगों तक कैसे बेहतर सुविधाएं पहुंचें इसके लिए उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिए.सीएमएस एके सिंह, डिप्टी सीएमओ सीएल कनौजिया आदि मौजूद रहे.
सीएमएस एके सिंह ने कहा कि 6 बेड का केएमसी यूनिट महिला चिकित्सालय में शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि नवजातों के कम वजन और समय से पूर्व जन्मे बच्चों की देखभाल के लिए यूनिट की स्थापना की जा रही है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
उन्होंने कहा कि कंगारू मदर केयर से नवजात शिशुओं की मृत्यु दर घटाने और नौनिहालों को बेहतर पोषण देने में मदद मिलेगी. प्रदेश में अब तक ऐसे 69 लाउंज थे, जहां कंगारू मदर केयर की सुविधा दी जा रही थी. अब राज्य सरकार और उपराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से और 101 लाउंज बनाए गए हैं.