बस्तीः बीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर योगी सरकार की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. यहां उन्होंने गोरखपुर सर्राफा लूट कांड को लेकर कहा कि इस पूरे मामले की एसआईटी जांच होनी चाहिए. ताकि लूट करने वाले पुलिसकर्मियों के कारनामाें से पर्दा उठ सके.
सर्राफा व्यापारी से लूट का मुद्दा उठाया
सांसद ने प्रेसवार्ता में कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने गोरखपुर में जाकर एक सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया, वह बेहद शातिर हैं. साफ तौर पर माना जा सकता है कि उन लोगों ने इस तरह की कई और घटनाओं को भी अंजाम दिया होगा. इसलिए जरूरी है कि इस मामले की एसआईटी जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.
सर्राफा कांड की एसआईटी जांच की मांग
मंत्री और बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाये उन्होंने कहा कि सरकार को बदनाम करने की साजिश की गई है, जिसमें इस तरह के दागदार पुलिस वाले शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने मांग की कि अभी तक पुरानी बस्ती थाने के जितने भी पुलिस कर्मियों पर जो भी कार्रवाई की गई है वह काफी नहीं है. इनके बड़े अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस की छवि को किया दागदार
हरिश द्विवेदी ने कहां की पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने महकमे की छवि को दागदार कर दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ सस्पेंशन या बर्खास्तगी ही काफी नहीं है. एसआईटी पूरे मामले की जांच कर इन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए.