बस्ती: जिले के ग्राम सभा खवासवारी में 11 सितंबर को एक युवती की मौत का मामला सामने आया था. पुलिस ने युवती की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है. एसपी पंकज कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि युवती की हत्या उसकी नानी ने ही की थी. युवती की नानी ने उसे अपने प्रेमी से बात करते देख लिया था. जिससे नाराज नानी ने प्रडंडे से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था.
- 11 सितंबर को ग्राम सभा खवासवारी में एक युवती के फांसी लगाने की सूचना मिली थी.
- मौके पर मेवाती देवी के घर के बरामदे में एक चारपाई पर अलका यादव का शव पड़ा था.
- युवती ग्राम गोपीपुर थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर की निवासी थी.
- परिजनों ने बताया कि अलका ने दुपट्टे से फांसी लगाई है.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत गला दबाने और सिर पर चोट लगने से सामने आई.
- जांच पड़ताल करने पर सामने आया कि मृतका की नानी ने ही युवती की हत्या की है.
- पुलिस ने घटना में संलिप्त अभियुक्ता मेवाती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: मकान गिरने के बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई 9 की जान
11 सितंबर को एक युवती की मौत का मामला प्रकाश में आया था. युवती के प्रेम प्रसंग से नाराज युवती की नानी ने उसे मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने मामले का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्ता मेवाती देवी पत्नी स्वर्गीय श्याम नारायण निवासी खवासवारी थाना पुरानी बस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
-पंकज कुमार, एसपी