बस्ती: जिले में धर्मांतरण के एक मामले में हिंदूवादी नेता और हनुमानगढ़ी अयोध्या के मुख्य महंत राजूदास ने सख्त तेवर दिखाते हुए एक ट्वीट किया है. राजूदास ने ट्वीट में बस्ती पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर धर्म परिवर्तन कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य की तलाश की जा रही है.
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने 12 मार्च को मुख्यमंत्री और डीजीपी समेत आधा दर्जन लोगों को टैग करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि थाना परशुरामपुर अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव में मोहम्मद याकूब एक मुस्लिम तांत्रिक की मदद से जबरन लोगों को धन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहा है. अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले जनार्दन महापात्रा की तहरीर पर अरमान, याकूब, नूर आलम और गुलाम मोहम्मद के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
तहरीर में लिखा गया कि जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले चारों आरोपियों ने पानीपत से आए मुस्लिम धर्म के एक बाबा के जरिए ग्रामीणों को कलमा पढ़ाकर धर्म परिवर्तन कराया है. जिसकी फोटो ट्विटर व फेसबुक पर वायरल हो रही है. एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि आरोपी नूर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, अन्य की तलाश की जा रही है. वहीं, जिस व्यक्ति के धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल उठा, वह 12 मार्च की रात से ही गांव से गायब है, मगर उसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति उससे इस संबंध में पूछताछ कर रहा है. जिसमें वह कभी गलती होने की बात कह रहा है, तो कभी पूजा-पाठ में विश्वास करने की बात कह रहा है. कभी वह कहता दिख रहा है कि सभी धर्मों को वह समान मानता है.