ETV Bharat / state

जब किसी और से तय हुई प्रेमिका की शादी, प्रेमी ने रच डाली ये साजिश - प्रेमी ने दी प्रेमिका के होने वाले पति की सुपारी

यूपी के बस्ती में एसओजी और रुधौली पुलिस ने दो सुपारी किलर समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने हत्या की योजना के बारे में जानकारी दी.

प्रेमी ने दी प्रेमिका के होने वाले पति की सुपारी.
प्रेमी ने दी प्रेमिका के होने वाले पति की सुपारी.
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:52 PM IST

बस्ती: एसओजी और रुधौली थाने की पुलिस ने दो सुपारी किलर समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो बाइक, 20 हजार रुपये नगद और चार मोबाइल भी बरामद किए हैं. रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने हत्या की योजना के बारे में जानकारी दी.

एडवांस मिले थे 50 हजार रुपये
एएसपी रविन्द्र सिंह ने कहा कि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में पुलिस टीम को बताया गया कि वे सुपारी किलर हैं. पैसा लेकर हत्या करने जा रहे थे. अभियुक्तों ने बताया कि साथ में पकड़े गए छावनी थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रफुल्ल सिंह ने उन्हें अंबेडकरनगर के रहने वाले एक युवक की हत्या करने के लिए 1.20 लाख में सुपारी दी थी. इसके लिए उन्हें एडवांस 50 हजार रुपये मिला था, जिससे असलहा खरीदा गया और पैसे खर्च हो गए. प्रफुल्ल सिंह ने रविवार को 20 हजार रुपये दिए. वहीं बाकी के रुपये काम होने के बाद देने की बात कही.

इसलिए दी थी हत्या की सुपारी
सुपारी देने वाले पकड़े गए प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि क्षेत्र की ही एक करीबी युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के घर वाले तैयार नहीं थे. उन्होंने उसकी शादी अंबेडकरनगर जिले के एक युवक से तय कर दी थी. इसी साल शादी होनी थी. जानकारी होने पर वह अपना आपा खो बैठा और युवक की हत्या करने की साजिश रच डाली.

इसके लिए प्रफुल्ल ने रुधौली के रहने वाले हर्ष उपाध्याय और आकाश पांडेय को हत्या करने की सुपारी दी. हर्ष और आकाश ने असलहा के लिए कोतवाली बस्ती निवासी आकाश चौधरी से संपर्क किया. उसने कारतूस समेत असलहा मुहैया कराया. 18 अक्टूबर की सुबह प्रफुल्ल के साथ तीनों हत्या करने अंबेडकरनगर जा रहे थे कि एसओजी और रुधौली पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

बस्ती: एसओजी और रुधौली थाने की पुलिस ने दो सुपारी किलर समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो बाइक, 20 हजार रुपये नगद और चार मोबाइल भी बरामद किए हैं. रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने हत्या की योजना के बारे में जानकारी दी.

एडवांस मिले थे 50 हजार रुपये
एएसपी रविन्द्र सिंह ने कहा कि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में पुलिस टीम को बताया गया कि वे सुपारी किलर हैं. पैसा लेकर हत्या करने जा रहे थे. अभियुक्तों ने बताया कि साथ में पकड़े गए छावनी थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रफुल्ल सिंह ने उन्हें अंबेडकरनगर के रहने वाले एक युवक की हत्या करने के लिए 1.20 लाख में सुपारी दी थी. इसके लिए उन्हें एडवांस 50 हजार रुपये मिला था, जिससे असलहा खरीदा गया और पैसे खर्च हो गए. प्रफुल्ल सिंह ने रविवार को 20 हजार रुपये दिए. वहीं बाकी के रुपये काम होने के बाद देने की बात कही.

इसलिए दी थी हत्या की सुपारी
सुपारी देने वाले पकड़े गए प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि क्षेत्र की ही एक करीबी युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के घर वाले तैयार नहीं थे. उन्होंने उसकी शादी अंबेडकरनगर जिले के एक युवक से तय कर दी थी. इसी साल शादी होनी थी. जानकारी होने पर वह अपना आपा खो बैठा और युवक की हत्या करने की साजिश रच डाली.

इसके लिए प्रफुल्ल ने रुधौली के रहने वाले हर्ष उपाध्याय और आकाश पांडेय को हत्या करने की सुपारी दी. हर्ष और आकाश ने असलहा के लिए कोतवाली बस्ती निवासी आकाश चौधरी से संपर्क किया. उसने कारतूस समेत असलहा मुहैया कराया. 18 अक्टूबर की सुबह प्रफुल्ल के साथ तीनों हत्या करने अंबेडकरनगर जा रहे थे कि एसओजी और रुधौली पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.