ETV Bharat / state

कोरोना संकटकाल में सड़क पर निकले पुलिसकर्मियों का फूल बरसाकर किया गया स्वागत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लॉकडाउन का पालन करने की अपील करने निकले पुलिसकर्मियों का लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान मोहल्ले की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों की आरती उतारी और उन पर फूल बरसाकर स्वागत किया.

etv bharat
पुलिसकर्मियों का फूल बरसाकर स्वागत.
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 11:03 PM IST

बस्ती: कोरोना वायरस नामक महामारी से बचाव के लिए डॉक्टर अहम भूमिका निभा ही रहे हैं. वहीं इस दौर में पुलिस अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की रक्षा के लिए सड़कों पर खड़ी है. लोगों को जागरुक करने पहुंची पुलिस का जनपद वासियों ने आरती उतारकर और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

जानकारी देते एसपी.

बस्ती जिले में वालतरगंज थाना क्षेत्र में हर रोज की तरह पुलिसकर्मियों की एक टीम वाल्टर गंज कस्बे में लॉकडाउन पालन करने की अपील करने के लिए घूम रही थी. इसी बीच अचानक से पुलिस पर फूलों की वर्षा होने लगी. इतना ही नहीं, फूल बरसाने के बाद बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को तिलक लगाया और आरती उतारकर उनका सम्मान किया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: अब एप और वेबसाइट से भी हो सकेगी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में शिकायत

लॉकडाउन में डंडे बरसाने वाली पुलिस पर मोहल्ले की बच्चियों ने तिलक लगाकर उनकी आरती तो कई पुलिसकर्मी भावुक हो गए. पुलिसकर्मियों ने इस भावुक क्षण को अपने कैमरे में कैद किया और कहा कि ये हमारे लिए यादगार पल है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि लॉकडाउन को सफल बनाने में दिन-रात जुटे पुलिसकर्मियों का सम्मान करने का हमने निर्णय लिया था.

पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए लगातार ड्यूटी कर रही है. साथ ही हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. हमारे इस काम में जनता भी पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है, जिस वजह से जनपद में लॉकडाउन का अनुपालन बेहतर तरीके से हम कर पाने में सफल हो रहे हैं.
-हेमराज मीणा, एसपी

बस्ती: कोरोना वायरस नामक महामारी से बचाव के लिए डॉक्टर अहम भूमिका निभा ही रहे हैं. वहीं इस दौर में पुलिस अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की रक्षा के लिए सड़कों पर खड़ी है. लोगों को जागरुक करने पहुंची पुलिस का जनपद वासियों ने आरती उतारकर और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

जानकारी देते एसपी.

बस्ती जिले में वालतरगंज थाना क्षेत्र में हर रोज की तरह पुलिसकर्मियों की एक टीम वाल्टर गंज कस्बे में लॉकडाउन पालन करने की अपील करने के लिए घूम रही थी. इसी बीच अचानक से पुलिस पर फूलों की वर्षा होने लगी. इतना ही नहीं, फूल बरसाने के बाद बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को तिलक लगाया और आरती उतारकर उनका सम्मान किया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: अब एप और वेबसाइट से भी हो सकेगी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में शिकायत

लॉकडाउन में डंडे बरसाने वाली पुलिस पर मोहल्ले की बच्चियों ने तिलक लगाकर उनकी आरती तो कई पुलिसकर्मी भावुक हो गए. पुलिसकर्मियों ने इस भावुक क्षण को अपने कैमरे में कैद किया और कहा कि ये हमारे लिए यादगार पल है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि लॉकडाउन को सफल बनाने में दिन-रात जुटे पुलिसकर्मियों का सम्मान करने का हमने निर्णय लिया था.

पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए लगातार ड्यूटी कर रही है. साथ ही हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. हमारे इस काम में जनता भी पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है, जिस वजह से जनपद में लॉकडाउन का अनुपालन बेहतर तरीके से हम कर पाने में सफल हो रहे हैं.
-हेमराज मीणा, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.