बस्ती: जनपद के बनकटी ब्लॉक के गुलौरा ग्राम पंचायत में एक प्रधान प्रत्याशी महिला को वोटर लिस्ट बनाने वाले जिम्मेदारों ने मृत घोषित कर दिया. महिला पुराने वोटर लिस्ट में जीवित है. उसने 17 अप्रैल को अपनी ग्रामसभा से प्रधान पद के लिए नामांकन भी दाखिल किया है. हालांकि वोटर लिस्ट में मृत घोषित होने से उसका नामांकन सूची में नाम शामिल नहीं किया गया है और पर्चा भी खारिज होने की कगार पर है.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट : देशभर में 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' चलाएगी रेलवे, कल रवाना होंगे खाली टैंकर
जीवित महिला को बताया मृत
चुनाव की नई वोटर लिस्ट जारी हुई तो प्रधान पद की प्रत्याशी कैलाशी का नाम विलोपन सूची में शामिल हो गया. इसके बाद कैलाशी अपने आपको जीवित घोषित करने के लिए तीन दिन से जिले के आला अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही है.
कैलाशी ने बताया की उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, कैलाशी के प्रस्तावक ने बताया की उन्होंने एसडीएम और जिलाधिकारी से मिलकर सभी समस्याओं से उन्हें अवगत करा दिया लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
अधिकारियों के काट रही चक्कर
पीड़ित कैलाशी ने बताया कि बीएलओ की मनमानी और विभागीय अधिकारियों की गलती की वजह से वह आज खुद को जीवित घोषित कराने के लिए तीन दिन से आलाधिकारियों के चक्कर काट रहीं हैं. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है.
बताया कि महिला प्रधान पद के लिए वह नामांकन कर चुकी है लेकिन उनको वोटर लिस्ट में मृत घोषित कर दिया गया है. अब यह महिला खुद को जीवित घोषित कराने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काट रही है.
'मैं चुनाव जरूर लडूंगी चाहे मुझे हाईकोर्ट तक जाना पड़े'
जब इस बावत प्रत्याशी कैलाशी से बात की गयी तो उन्होंने कहा, 'मैं जीवित हूं लेकिन वोटर लिस्ट में मेरे नाम के आगे मृतक लिख दिया गया है. मैंने पुरानी वोटरलिस्ट से प्रधान पद के लिए नामांकन भी दाखिल किया है. मैं चुनाव भी लडूंगी चाहे मुझे हाईकोर्ट तक जाना पड़े. मैं साबित कर के रहूंगी कि मैं जीवित हूं.
मामले की जांच शुरू
मामले की जांच करायी जा रही है. इसका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा.
- सौम्या अग्रवाल, डीएम