बस्ती: जिले में निर्माणाधीन गेट गिरने से कई मजदूर घायल हो गए हैं. घायल मजदूरों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि गेट में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी वजह से गिरा है.
दरअसल, छावनी थाना क्षेत्र के रामगढ़ के पास सड़क पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम गेट बन रहा है. निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को अचानक गेट गिर गया, जिससे काम कर रहे मजदूर घायल हो गए. आनन-फानन में मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया ले जाया गया. यहां घायल हुए दो मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर कर दिया है. हादसे में घायल मजदूर थाना तरयासुजान कुशीनगर के बताए जा रहे हैं.