बस्ती: प्रदेश के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने परसरामपुर ब्लॉक में 71.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया है कि दिसंबर 2022 तक इसका निर्माण कार्य पूरा कराया जाए. ताकि, अगले सत्र से यहां पर कक्षाएं संचालित की जा सके.
उन्होंने कहा कि दिसंबर के बाद समय नहीं बढ़ाया जाएगा. विद्यालय के डिजाइन में कोई चेंज नहीं होना चाहिए. उन्होंने लेबर की संख्या और संसाधनों को बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वह इसका निरीक्षण करने आए हैं. अनिल राजभर ने कहा कि दिसंबर में निर्माण कार्य पूरा होने पर हम आगे इसकी मान्यता के लिए प्रयास करेंगे. मान्यता मिलने के लिए यह आवश्यक है कि भवन का निर्माण कार्य पूरा हो. उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण करने वाली कंपनी जीएस एक्सप्रेस के प्रबंधक से वार्ता करके निर्माण कार्य में तेजी लाएं.
मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि विश्व स्तर पर बेहतर शैक्षणिक संस्था के रूप में हम इसे स्थापित करेंगे. इसे अगले शैक्षिक सत्र से प्रारंभ किया जाएगा. वर्तमान में मंडल स्तर पर एक अटल आवासीय विद्यालय बनाया जा रहा है. हम प्रत्येक जिले में एक अटल आवासीय विद्यालय बनाने के बारे में सोच रहे हैं. ऐसे विद्यालयों में पंजीकृत श्रमिक के बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त करके जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ऐसा हमारा विश्वास है.
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि कुल प्राप्त धनराशि 62.59 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण मार्च 2021 से प्रारंभ हुआ है. इसमें 504 बालक, 504 बालिकाओं के निवास के लिए हॉस्टल, प्रशासनिक भवन, कक्षाएं, खेल का मैदान प्रधानाचार्य आवास के साथ-साथ नौ अन्य आवास बनाए जा रहे हैं. आवासीय विद्यालय का पूरा क्षेत्र लगभग 17 एकड़ में है.
कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बस्ती आए. प्रदेश अध्यछ भूपेंद्र चौधरी के प्रथम आगमन पर बस्ती में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. भूपेंद्र चौधरी ने बस्ती पहुंचकर अटल बिहारी प्रेछागृह में मंडलीय कार्यकर्ताओं से बैठक कर 2024 में एक बार से फिर से बीजेपी को जीत दिलाने की नई रणनीति पर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने विस्तार से चर्चा की.
पत्रकारों से रूबरू होते हुए बीजीपी अध्यछ ने अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने बताया कि 19 तारीख को विधान सभा सत्र शुरू हो रहा है. सभी जनप्रतिनिधियों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का अधिकार है. लेकिन, वह ऐसा नहीं कर रहे हैं. प्रदेश में अराजकता का माहौल कायम कर रहे हैं, उनके पास अपना कोई विजन नहीं है. अपने लोग, अपने परिवार, अपने चाचा, अपने रामपुर वाले चाचा पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है, इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धरना कर अराजकता फैला रहे हैं.
यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के डीजी ने सुनी उपभोक्ताओं की समस्याएं, अफसरों को दिए ये निर्देश