बस्ती: गरीबों को आवास का सपना दिखाना किसी भी सरकार के लिए नई बात नहीं है. लेकिन यह सपना पूरा कहां तक होता है, इसकी एक नजीर बस्ती जिले में देखी जा सकती है. यहां कांशीराम आवास कॉलोनी के नाम पर इमारत बनाकर लावारिस छोड़ दी गई है, लेकिन जरूरतमंदों को अभी तक आवास आवंटित नहीं किए गए है.
जिले की कांशीराम आवास कॉलोनी में भवन बने पांच साल हो गए, लेकिन यहां जरूरतमंदों को अभी तक आवास आवंटित नहीं किए गए है. कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद ने 8 करोड़ 10 लाख की इस परियोजना को आधा-अधूरा बनाकर नगर पालिका परिषद को हस्तांतरित कर दिया. वहीं नगर पालिका ने भी इस भवन की कमियों को नहीं देखा. सिर्फ कागजी कोरम पूरा देखकर अपनी सुपुर्दगी में ले लिया.
शहर के आरटीओ कार्यालय के निकट छबिलहा खोर गांव में मान्यवर कांशीराम योजना के तहत दो आवासीय भवनों का निर्माण हुआ, इसमें कुल 360 आवास बनाए गए हैं. इसके बाद कार्यदायी संस्था ने ढांचा खड़ाकर औपचारिकता पूरी कर दी, लेकिन इसमें बिजली, पानी, दरवाजा, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं.
पिछले कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी डॉ. राजशेखर ने इस भवन का निरीक्षण किया था. उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को तेजी के साथ सभी सुविधाओं से दोनों भवन को पूरा करने के निर्देश दिए थे, मगर यह हकीकत में अब तक तब्दील नहीं हो पाया है.
वहीं जब इस मामले पर नगर पालिका ईओ मणि भूषण तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि डीएम ने निरीक्षण करके इस भवन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव खत्म होने के तुरन्त बाद इस आवास की कमियों को दूर करके आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाए.