बस्ती: जिले के बहादुरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिल्लों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना (आईएएस) जांच करने पहुंचे. ग्राम प्रधान द्वारा बिना कार्य कराये सरकारी धन के भुगतान कराने की शिकायत थी.
गांव में हुई विकास कार्यों की जांच:
- सुकरौली निवासी श्यामजी यादव ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर ग्राम प्रधान पर फर्जी कार्य कराने आरोप लगाया था.
- आरोप है कि ग्राम प्रधान ने बिना कार्य कराये उसका नाम बदल कर तीन वर्ष में कई बार भुगतान ले लिया है.
- शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं कनिष्ट अभियंता पीडब्ल्यूडी हरीश त्रिपाठी की दो सदस्यी टीम जांच करने पहुचीं.
- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ग्राम पंचायत के भिरवां, सिल्लों, सुकरौली, बड़वारे गांव में कराए गए पोखरे, चकरोड, इंटर लाकिग आदि कार्यों की बिंदुवार जांच की.
- टीम द्वारा अभिलेख मांगने पर तकनीकी सहायक बेचन प्रसाद और ग्राम पंचायत अधिकारी गोरख यादव अभिलेख नहीं दिखा सके.
इसे भी पढ़ें:-बस्ती: विकास के नाम पर हुआ घोटाला, ग्राम प्रधान की खुली पोल
एक सप्ताह पूर्व आदेश करने के बाद भी अभिलेख नहीं है. नोटिस के लिए तैयार रहें. 23 कार्यों की शिकायत की गई है. जिसमें लगभग एक करोड़ का घोटाला किया गया है, जिसकी जांच चल रही है.
प्रेम प्रकाश मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (आईएएस)