ETV Bharat / state

टीम इंडिया की जीत के लिए व्रती महिलाओं ने मांगी मन्नत, कहा- हे छठी मैया इस बार वर्ल्ड कप दिला दो

बस्ती में छठ पर्व का उल्लास है. कल विश्वकप का फाइनल मुकाबला भी होना है. ऐसे में व्रती महिलाओं भी छठी मैया की पूजा कर टीम इंडिया को विश्व विजेता (Team India Chhath Maiya Prayer) बनाने की प्रार्थना की.

व्रती महिलाओं ने छठी मैया से टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की.
व्रती महिलाओं ने छठी मैया से टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 6:01 PM IST

व्रती महिलाओं ने छठी मैया से टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की.

बस्ती : जिले में छठ पर्व का उल्लास है. महिलाएं विधि-विधान से छठी मैया की पूजा कर रहीं हैं. व्रती महिलाएं कई तरह की मुराद मैया से मांगती हैं. इस बार वह मैया से विश्व कप भी मांग रहीं हैं. शनिवार को कई व्रती महिलाओं ने मैया से इसके लिए प्रार्थना की. कहा कि मैया हम सबकी हर मुराद पूरी करती हैं, इस बार वह विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया को विजेता भी बनाएंगी.

विश्वकप के फाइनल मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. तमाम प्रशंसक टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. छठी मैया की आराधना करने वाली व्रती महिलाएं भी मैया से भारत को विश्वकप दिलाने के लिए प्रार्थना कर रहीं हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में व्रती महिलाओं ने बताया कि छठी मैया हम सब की मुरादें पूरी करती हैं. इस बार हम मैया से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह देश को विश्वकप दिला दें. हमें पूरा भरोसा है कि मैया के आशीर्वाद से टीम इंडिया फाइनल में भी अजेय रहेगी. अब तक टीम शानदार प्रदर्शन करती आई है. फाइनल में भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि हम लोग भी छठ माता से प्रार्थना कर रहे हैं. छठ मैया में काफी शक्ति हैं. वह संतानहीन महिलाओं को संतान देती हैं, लोगों के दुख-दर्द को दूर करती हैं. हमें पूरा भरोसा है कि छठी मैया के आशीर्वाद से इस बार का विश्वकप भारत आएगा. हम लोग छठी मैया को मना रहे हैं. हर जगह घाटों पर टीम इंडिया के लिए छठी मैया से प्रार्थना की जा रही है.

यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप तो भारत ही जीतेगा! ग्रह-नक्षत्र कर रहे इशारा, रोहित-विराट की कुंडली में भी बड़ी कामयाबी का योग

व्रती महिलाओं ने छठी मैया से टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की.

बस्ती : जिले में छठ पर्व का उल्लास है. महिलाएं विधि-विधान से छठी मैया की पूजा कर रहीं हैं. व्रती महिलाएं कई तरह की मुराद मैया से मांगती हैं. इस बार वह मैया से विश्व कप भी मांग रहीं हैं. शनिवार को कई व्रती महिलाओं ने मैया से इसके लिए प्रार्थना की. कहा कि मैया हम सबकी हर मुराद पूरी करती हैं, इस बार वह विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया को विजेता भी बनाएंगी.

विश्वकप के फाइनल मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. तमाम प्रशंसक टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. छठी मैया की आराधना करने वाली व्रती महिलाएं भी मैया से भारत को विश्वकप दिलाने के लिए प्रार्थना कर रहीं हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में व्रती महिलाओं ने बताया कि छठी मैया हम सब की मुरादें पूरी करती हैं. इस बार हम मैया से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह देश को विश्वकप दिला दें. हमें पूरा भरोसा है कि मैया के आशीर्वाद से टीम इंडिया फाइनल में भी अजेय रहेगी. अब तक टीम शानदार प्रदर्शन करती आई है. फाइनल में भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि हम लोग भी छठ माता से प्रार्थना कर रहे हैं. छठ मैया में काफी शक्ति हैं. वह संतानहीन महिलाओं को संतान देती हैं, लोगों के दुख-दर्द को दूर करती हैं. हमें पूरा भरोसा है कि छठी मैया के आशीर्वाद से इस बार का विश्वकप भारत आएगा. हम लोग छठी मैया को मना रहे हैं. हर जगह घाटों पर टीम इंडिया के लिए छठी मैया से प्रार्थना की जा रही है.

यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप तो भारत ही जीतेगा! ग्रह-नक्षत्र कर रहे इशारा, रोहित-विराट की कुंडली में भी बड़ी कामयाबी का योग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.