ETV Bharat / state

IMA प्रदेश अध्यक्ष का बेतुका बयान, कहा- कुकुरमुत्ते की तरह खुले हैं नर्सिंग होम, इन पर कार्रवाई होनी चाहिए - UP News

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल श्रीवास्तव (Anil Srivastava) आगरा में शपथ ग्रहण करने के बाद बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को और प्रभावी करने की जरूरत पर भी जोर दिया.

Etv Bharat
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल श्रीवास्तव
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 9:31 PM IST

बस्ती : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल श्रीवास्तव को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जैसे ही प्रदेश का कार्यभार ग्रहण कराया, उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने नर्सिंग होम को लेकर बेहद ही बेतुका बयान दे डाला. डॉ. अनिल ने कहा कि कुकुरमुत्तों की तरह खुले नर्सिंग होम में गरीब मरीजों का शोषण किया जाता है. इसलिए ऐसे डॉक्टरों और नर्सिंग होम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है. इसके अलावा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को भी और प्रभावी करने की जरूरत है, जिस वजह से इस एक्ट के तहत मनबढ़ लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके

आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव शपथ ग्रहण करके आगरा से बस्ती लौटे तो यहां मीडिया के सामने कहा कि संगठन ने उन पर भरोसा किया है. प्रयास होगा सभी साथियों के सहयोग से आईएमए का झण्डा और बुलंद हो. इसके साथ ही चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों को भरपूर सुरक्षा और सम्मान मिले. डा. अनिल बस्ती शहर के होटल एनआर ग्रुप में आयोजित एक समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने साथियों से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आईएमए अगले महीने से चलो गांव की ओर अभियान के तहत चिकित्सा सेवाओं को गांव तक ले जाएगा. इसके तहत चिकित्सा सुविधा गांव में पहुंचकर न केवल लोगों को परामर्श और दवाइयां देंगे बल्कि ग्रामीणों को जागरूक भी करेंगे और स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का कड़ाई से पालन होना चाहिए, जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के मन में असुरक्षा का भय न रहे और वे राष्ट्र व समाज के हित में अपनी पूरी ऊर्जा से कार्य करें.

ये भी पढे़ंः केरल के राज्यपाल Arif Mohammad Khan पहुंचे वाराणसी, रामचरितमानस विवाद पर दिया गोल-मोल जवाब

बस्ती : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल श्रीवास्तव को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जैसे ही प्रदेश का कार्यभार ग्रहण कराया, उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने नर्सिंग होम को लेकर बेहद ही बेतुका बयान दे डाला. डॉ. अनिल ने कहा कि कुकुरमुत्तों की तरह खुले नर्सिंग होम में गरीब मरीजों का शोषण किया जाता है. इसलिए ऐसे डॉक्टरों और नर्सिंग होम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है. इसके अलावा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को भी और प्रभावी करने की जरूरत है, जिस वजह से इस एक्ट के तहत मनबढ़ लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके

आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव शपथ ग्रहण करके आगरा से बस्ती लौटे तो यहां मीडिया के सामने कहा कि संगठन ने उन पर भरोसा किया है. प्रयास होगा सभी साथियों के सहयोग से आईएमए का झण्डा और बुलंद हो. इसके साथ ही चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों को भरपूर सुरक्षा और सम्मान मिले. डा. अनिल बस्ती शहर के होटल एनआर ग्रुप में आयोजित एक समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने साथियों से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आईएमए अगले महीने से चलो गांव की ओर अभियान के तहत चिकित्सा सेवाओं को गांव तक ले जाएगा. इसके तहत चिकित्सा सुविधा गांव में पहुंचकर न केवल लोगों को परामर्श और दवाइयां देंगे बल्कि ग्रामीणों को जागरूक भी करेंगे और स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का कड़ाई से पालन होना चाहिए, जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के मन में असुरक्षा का भय न रहे और वे राष्ट्र व समाज के हित में अपनी पूरी ऊर्जा से कार्य करें.

ये भी पढे़ंः केरल के राज्यपाल Arif Mohammad Khan पहुंचे वाराणसी, रामचरितमानस विवाद पर दिया गोल-मोल जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.