ETV Bharat / state

बस्ती: पति गया जेल तो पत्नी ने शुरू कर दिया अवैध गांजे का कारोबार

उत्तर प्रदेश के बस्ती में अवैध गांजे के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. युवक के जेल जाने के बाद युवक की पत्नी ने गांजे का कारोबार शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांजे को जब्त कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी.

ganja smuggler.
अवैध गांजे का कारोबार करने वाले गिरफ्तार.
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 12:32 PM IST

बस्ती: शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी कई सालों से गांजे का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा हैं. इस अवैध व्यापार को रोकने के लिए नारकोटिक्स एक्ट बनाया गया, लेकिन पुलिस व आबकारी विभाग गांजे की बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रहे. हालत यह है कि कार्रवाई के बाद भी गांजा तस्करों के परिजन भी इस काम को अंजाम दे रहे हैं.

ताजा मामला जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गांजे की तस्करी के चलते गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अब उस व्यक्ति के परिजन इस काम को अंजाम दे रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांजे को जब्त कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी.

धड़ल्ले से अवैध गांजे का कारोबार

हरैया मार्केट में धड़ल्ले से अवैध गांजे का कारोबार चल रहा था. सबसे बड़ी बात यह है जिस व्यक्ति को गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था, उसके परिजन अभी भी इस काम को अंजाम दे रहे थे. अवैध गांजे का काला कारोबार हरैया पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था और उन्हें पता तक नहीं चला.

अवैध गांजे का कारोबार करने वाले गिरफ्तार.

मामला तब खुला जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद गांजा तस्कर के घर वालों ने गांजा सड़क पर फेंक दिया. हंगामे के बावजूद वह लोग गांजे की जानकारी होने से मुकरते रहे, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांजे को जब्त कर लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि 9 तारीख को राम सहाय सोनकर को गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया था. उसी के घर के पास लोगों द्वारा सूचना मिली कि भारी मात्रा में गांजा है. सूचना पर जब वहां पुलिस पहुंची तो रामसहाय के घर के बाहर से 250 गांजे की पुड़िया बरामद की गई. पूछताछ में पता चला कि रामसहाय की पत्नी ने इस गांजे को छुपा दिया था. इसके बाद अब आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: एक करोड़ के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बस्ती: शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी कई सालों से गांजे का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा हैं. इस अवैध व्यापार को रोकने के लिए नारकोटिक्स एक्ट बनाया गया, लेकिन पुलिस व आबकारी विभाग गांजे की बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रहे. हालत यह है कि कार्रवाई के बाद भी गांजा तस्करों के परिजन भी इस काम को अंजाम दे रहे हैं.

ताजा मामला जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गांजे की तस्करी के चलते गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अब उस व्यक्ति के परिजन इस काम को अंजाम दे रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांजे को जब्त कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी.

धड़ल्ले से अवैध गांजे का कारोबार

हरैया मार्केट में धड़ल्ले से अवैध गांजे का कारोबार चल रहा था. सबसे बड़ी बात यह है जिस व्यक्ति को गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था, उसके परिजन अभी भी इस काम को अंजाम दे रहे थे. अवैध गांजे का काला कारोबार हरैया पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था और उन्हें पता तक नहीं चला.

अवैध गांजे का कारोबार करने वाले गिरफ्तार.

मामला तब खुला जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद गांजा तस्कर के घर वालों ने गांजा सड़क पर फेंक दिया. हंगामे के बावजूद वह लोग गांजे की जानकारी होने से मुकरते रहे, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांजे को जब्त कर लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि 9 तारीख को राम सहाय सोनकर को गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया था. उसी के घर के पास लोगों द्वारा सूचना मिली कि भारी मात्रा में गांजा है. सूचना पर जब वहां पुलिस पहुंची तो रामसहाय के घर के बाहर से 250 गांजे की पुड़िया बरामद की गई. पूछताछ में पता चला कि रामसहाय की पत्नी ने इस गांजे को छुपा दिया था. इसके बाद अब आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: एक करोड़ के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.