बस्ती: जिले में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फुटपाथ पर ठेले वालों और दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है, जिस वजह से जिले के प्रमुख चौराहों पर जाम की समस्या बनी रहती है. इस समस्या के चलते बुधवार को एसडीएम सदर, नगर पालिका और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में काली मंदिर से लेकर कंपनी बाग तक किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.
अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर
जिले में जाम की समस्या को लेकर शहर के प्रमुख चौराहे को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गोद लिया था, जिससे जल्द से जल्द जाम की समस्या से निजात मिल सके और चौराहों का सुंदरीकरण किया जाए लेकिन स्थित जस की तस बनी रही. अधिकारियों ने चौराहे गोद तो लिए पर उसकी सुध नहीं ली, जिसके चलते लगातार जिले में ट्रैफिक समस्या बनी रही.
बुधवार को एसडीएम सदर, नगर पालिका और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में काली मंदिर से लेकर कंपनी बाग तक हुए अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान कुछ ऐसी भी दुकानें मिलीं, जिन्हें फ्री होल्ड कर दिया गया था और इनके द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण किया गया था. उनको निर्देश दिया गया कि जितनी जमीन फ्री होल्ड हो उतने में ही वे अपना काम करें, जिससे आवागमन बाधित न हो.
जिले में लग रहे जाम की समस्या को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने को लेकर तीन दिन पहले लोगों को सूचना दी गई थी कि जिन लोगों द्वारा नगर पालिका की नालियों और फुटपाथ पर कब्जा किया गया था, उसे खाली कराया जा रहा है. साथ ही यह अभियान लगातार चलता रहेगा. कुछ जगह जमीनें फ्री होल्ड की गई हैं, उन्हें भी चेताया गया है कि वे किसी प्रकार से फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें.
- श्री प्रकाश शुक्ला, एसडीएम