बस्ती: उत्तर प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रही है. वहीं दूसरी तरफ सड़कों के मुख्य मार्गों पर अवैध कट होने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. जिले में नेशनल हाईवे पर 18 अवैध कट हैं. इन अवैध कटों के चलते सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है.
ब्लैक स्पाट हुए चिह्नित
जानकारी के अनुसार बस्ती जिले में नेशनल हाईवे पर कुछ स्थानों को ब्लैक स्पाट के रूप में चिह्नित किया गया है. ब्लैक स्पाट के रूप में चिह्नित स्थानों में हड़ियां चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, बड़ेवन, मूड़घाट फुटहिया, पचवस, विक्रमजोत, संसारीपुर चौराहा आदि शामिल हैं. परिवहन विभाग द्वारा ब्लैक स्पाट चिह्नित किए जाने के बाद भी इन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. ब्लैक स्पाट पर हादसों को रोकने के लिए अब तक जो उपाय किए गए हैं, उनमें रंबल स्ट्रिप और साइन बोर्ड आदि शामिल है.
गौरतलब है कि परिवहन विभाग द्वारा एक ही स्थान पर साल भर में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों के मौत के आधार पर ब्लैक स्पाट का चिन्हांकन किया जाता है. नेशनल पर बने अवैध कट के बारे में टोल मैनेजर बंडारू ने बताया कि सड़क हादसों की प्रमुख वजह वाहनों की स्पीड, अवैध कट और बेसहारा पशु हैं. इन समस्याओं की रोकथाम के लिए पेट्रोलिंग की जाती है. जहां भी अबैध कट हैं, उन्हें बंद करने की कार्रवाई की जा रही है.