बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति पुलिस का इंतजार करता रहा. यही नहीं पुलिस के पहुंचते ही उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति उत्तराखंड में निर्माण निगम का रिटायर जेई है.
जाने पूरा मामला
मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरी गांव का है. यहां उत्तराखंड में निर्माण निगम का रिटायर जेई जयकरान अपनी पत्नी रीटा देवी और बेटी के साथ रहते थे. मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा शुरु हो गया. जयकरान ने गुस्से में आकर घर में रखे चारपाई के पावे से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. इससे रीता की मौके पर ही मौत हो गई.
बेटी ने किया पुलिस को फोन
मौके पर मौजूद बेटी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं जयकरान ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त चारपाई का पावा भी बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.