ETV Bharat / state

बस्ती पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कोरोना को लेकर की बैठक - स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे बस्ती

यूपी के बस्ती में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बीती शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे. मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि कोरोना से हुई प्रत्येक मृत्यु की मुख्यमंत्री योगी खुद समीक्षा करते हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग इसको गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक मरीज को सुविधाएं और इलाज उपलब्ध कराए.

etv bharat
बैठक.
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 4:45 AM IST

बस्ती: प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बीती शुक्रवार को जिले में एक समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे. मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि कोरोना से हुई प्रत्येक मृत्यु की मुख्यमंत्री योगी खुद समीक्षा करते हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग इसको गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक मरीज को सुविधाएं और इलाज उपलब्ध कराए. सरकार इस काम में हर स्तर पर सहयोग कर रही है.

उन्होंने बताया कि सीएम कार्यालय, स्वास्थ्य महानिदेशालय और खुद उनके द्वारा मरीजों से फोन पर बात करके फीडबैक लिया जाता है. उन्होंने कहा कि जिले के कोविड अस्पतालों से कुछ शिकायते भी मिली हैं. सरकार इलाज, भोजन-पानी और दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति कर रही है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है कि वे बेहतर प्रबंधन कर प्रत्येक मरीज को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराएं.

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में साफ-सफाई के दिए निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में हर व्यक्ति की कोरोना टेस्टिंग और कोरोना मरीज के सम्पर्क में आए व्यक्ति का 72 घण्टे में कान्टेक्ट ट्रेसिंग बहुत महत्वपूर्ण काम है. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होंगी. स्वास्थ्य मंत्री ने ओपेक कैली अस्पताल, सभी कोविड अस्पतालों, जिला जेल के आईसोलेशन वार्ड के बारे में जानकारी ली. उन्होने टीकाकरण अभियान, विटामिन ए, निमोनिया और कृमिनाशक नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान, डेंगू, जेई एईएस, मलेरिया आदि के बारे में भी जानकारी ली. उन्होने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए. गन्दगी से भी बीमारी फैलने का अन्देशा होता है.

सीएमओ डाॅ. एके गुप्ता ने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि कुल 47607 लोगों का सैंपल अब तक लिया गया है. इसमें से 47435 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है. 45625 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में अब तक कुल 1810 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. उन्होने बताया कि होम आइसोलेशन में कुल 98 कोरोना मरीज हैं. इनकी देखभाल रैपिड रिस्पान्स टीम द्वारा की जा रही है.

बस्ती: प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बीती शुक्रवार को जिले में एक समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे. मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि कोरोना से हुई प्रत्येक मृत्यु की मुख्यमंत्री योगी खुद समीक्षा करते हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग इसको गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक मरीज को सुविधाएं और इलाज उपलब्ध कराए. सरकार इस काम में हर स्तर पर सहयोग कर रही है.

उन्होंने बताया कि सीएम कार्यालय, स्वास्थ्य महानिदेशालय और खुद उनके द्वारा मरीजों से फोन पर बात करके फीडबैक लिया जाता है. उन्होंने कहा कि जिले के कोविड अस्पतालों से कुछ शिकायते भी मिली हैं. सरकार इलाज, भोजन-पानी और दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति कर रही है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है कि वे बेहतर प्रबंधन कर प्रत्येक मरीज को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराएं.

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में साफ-सफाई के दिए निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में हर व्यक्ति की कोरोना टेस्टिंग और कोरोना मरीज के सम्पर्क में आए व्यक्ति का 72 घण्टे में कान्टेक्ट ट्रेसिंग बहुत महत्वपूर्ण काम है. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होंगी. स्वास्थ्य मंत्री ने ओपेक कैली अस्पताल, सभी कोविड अस्पतालों, जिला जेल के आईसोलेशन वार्ड के बारे में जानकारी ली. उन्होने टीकाकरण अभियान, विटामिन ए, निमोनिया और कृमिनाशक नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान, डेंगू, जेई एईएस, मलेरिया आदि के बारे में भी जानकारी ली. उन्होने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए. गन्दगी से भी बीमारी फैलने का अन्देशा होता है.

सीएमओ डाॅ. एके गुप्ता ने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि कुल 47607 लोगों का सैंपल अब तक लिया गया है. इसमें से 47435 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है. 45625 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में अब तक कुल 1810 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. उन्होने बताया कि होम आइसोलेशन में कुल 98 कोरोना मरीज हैं. इनकी देखभाल रैपिड रिस्पान्स टीम द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.