बस्ती: कोरोना महामारी से बचाव के लिए हिंदू युवा वाहिनी ने मंगलवार को ज्येष्ठ मंगलवार के पावन दिन पर रुद्र अवतार बजरंगबली और भगवान भोले शंकर को खुश करने के लिए रुद्राभिषेक किया. इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जु हिंदुस्तानी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने दीया जलवाया, ताली और थाली बजवाई, उसी प्रकार पूरे देश में यज्ञ-हवन के लिए भी लोगों से आह्वान करें.
दरअसल ज्येष्ठ मंगल के दिन कोरोना वायरस को पूरे विश्व से खत्म करने के लिए जिला कार्यालय पर रुद्राभिषेक और यज्ञ किया गया. यहां जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने भगवान भोले से विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर जनपद के सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपने-अपने घर पर रहते हुए यज्ञ-हवन करें. अज्जु हिंदुस्तानी ने कहा कि ज्येष्ठ मंगल के पावन दिन पर पुजारी समेत सात लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके रुद्राभिषेक और हवन अनुष्ठान संपन्न किया.
घरों में रहकर हवन की अपील
उन्होंने कहा कि पहले हमारे ऋषि मुनि बड़े से बड़े रोगों का पूजा, पाठ, हवन, यज्ञ, मंत्र, जाप करके नष्ट करते थे. इसी प्रकार आज हम सब आह्वान करते हैं कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर पूजा पाठ करके इस कोरोना वायरस को खत्म करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने का सबसे बढ़िया तरीका यही है. यज्ञ-हवन से वातावरण शुद्ध होता है, जिससे वायरस का खात्मा हो सकेगा.
पीएम मोदी से की ये अपील
अज्जु हिंदुस्तानी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री महाराज योगी जी से अपील करते हैं कि जिस प्रकार ताली-थाली बजवाई, दीया जलवाया, उसी प्रकार देशवासियों से आह्वान करें कि सभी लोग अपने घरों में हवन-पूजन करें. इससे मन और वातावरण दोनों शुद्ध होगा. इससे कोरोना जैसी महामारी को खत्म किया जा सकेगा.