बस्ती: जिले में जब एक आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रधान के भ्रष्टाचार को लेकर जन सूचना मांगी तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. पिस्टल के बल पर उसे सूचना वापस न लेने की पर जान से मारने की धमकी दी गई. गांव में सड़क बनाने के नाम पर लाखों का घोटाला किया गया है और इस घोटाले को आरटीआई कार्यकर्ता जनता के सामने लाना चाहता था.
क्या है पूरा वाकया
- कुदरहा ब्लाक के इजरगढ़ गांव निवासी विजेंद्र सिंह ने प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा मांगा.
- सूचना की जानकारी लेकर वह कुदरहा ब्लॉक वापस घर की तरफ लौटा तो रास्ते में घात लगाकर बैठा प्रधान अपने गुंडों के साथ विजेंद्र पर टूट पड़ा.
- विजेंद्र की लाठी और हॉकी से जमकर पिटाई की गई, पिस्टल की नोक पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.
- विजेंद्र को अधमरा कर आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस को दी गई तहरीर में विजेंद्र सिंह ने लिखा है कि दिन में डेढ़ बजे कुदरहा ब्लाक मुख्यालय से वापस अपने गांव आते समय देवडांड़ मन्दिर के सामने प्रधान कमल सिंह, उनके भाई राजेश सिंह, राजीव सिंह औ बिमल सिंह ने लाठी से मारा पीटा व मोबाइल तोड़ दिया. प्रधान कमल सिंह ने पिस्टल सीने पर रखकर कहा कि अगर कहीं मेरी शिकायत की तो तुमको परिवार सहित जान से मार डालूंगा.
विजेंद्र की तहरीर पर इजरगढ़ के प्रधान कमल सिंह, उनके भाई राजेश सिंह, राजीव सिंह व विमल सिंह पर धारा 323, 504, 506 व 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
पंकज कुमार, एसपी, बस्ती