बस्ती: बुधवार देर रात मालगाड़ी के छह डिब्बे डिरेल हो जाने के बाद डाउन लाइन पूरी तरह बाधित हो गई, जिससे कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया तो कुछ निरस्त हो गईं. हालांकि 16 घण्टे चले राहत कार्य के बाद डाउन लाइन को भी शुरू कर दिया गया.
मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद बाधित डाउन लाइन
दरअसल बुधवार रात 10 बजे मध्यप्रदेश से आ रही मालगाड़ी बस्ती यार्ड जाते समय पांडेबाजार क्रासिंग के पास डिरेल हो गई. उसके छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे तीन डिब्बे पलट गए. हादसे के बाद डाउन लाइन पूरी तरह बंद हो गई. इस तरह कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. ऐसे में सिंगल लाइन से कुछ ट्रेनों को निकाला गया लेकिन इसके बावजूद काफी ट्रेनें लेट हो गईं.
यात्रियों को हुई परेशानी
एक तरफ रेलवे की अव्यवस्था की वजह से ट्रेनों की सही जानकारी अनाउंस नहीं किया जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को सूचना न मिलने से वह जानकारी के लिए भटकते रहे. यात्रियों ने बताया कि सबसे बड़ी परेशानी यही है कि स्टेशन पर किसी भी प्रकार से यह अनाउंस नहीं किया गया कि ट्रेन सेवा कब से बहाल होगी या ट्रेन कितनी लेट है.
इसे भी पढ़ें:- बस्ती: बेमानी हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य, दलाल मार रहे किसानों का हक
सभी विभागों के समन्वय से राहत कार्य करने के बाद ट्रेनों का संचालन कराया जा रहा है. इसकी शुरुवात कर दी गई है. कुछ ट्रेनों के संचालन में दिक्कत जरूर आई, लेकिन अब सब ठीक ही जायेगा.
-डॉ. मोनिका अग्निहोत्री, डीआरएम