बस्ती: जिले के लालगंज थाना के बगही गांव में कक्षा 8 की छात्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड में दो अभियुक्तों अरुण और अविनाश को पुलिस ने अरेस्ट किया है. आपको बता दें कि हत्याकांड की वजह त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग थी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6040992_thumbanail_3x2_image.jpg)
पढ़ें पूरा मामला
- प्रेमी अविनाश और मृतका रीनू के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, तभी बीच में दूसरे प्रेमी अरुण की एंट्री हुई.
- पहले प्रेमी अविनाश को शक हुआ की रीनू अरुण से प्यार करने लगी है.
- पुलिस के अनुसार अरुण मृतका से एक तरफा प्यार करता था.
- पहले प्रेमी अविनाश का शक जब गहरा हुआ तो उसने अपनी प्रेमिका की हत्या की साजिश रची.
- उसने अरुण से मिलकर इस हत्याकांड की प्लानिंग की.
- अरुण मजदूरी का काम करता था और वह रीनू से एक तरफा प्यार करता था.
- पहले 25 हजार में हत्या की सुपारी तय हुई, बाद में अरुण 21 हजार में हत्या करने के लिए तैयार हो गया.
- 10 फरवरी की सुबह अरुण खेत में चाकू लेकर छिपा था.
- तभी रीनू अपने खेत में जा रही थी, घात लगाए बैठे अरुण ने उसका चाकू से गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया.
- पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया हैं, दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.