बस्ती: जनपद में कोराना पॉजिटिव पाए गए चार लोगों की तीसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. सीडीओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनका फूला-माला के साथ स्वागत किया. चारों को शनिवार को मुंडेरवा अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
यह चारों कोरोना पॉजिटिव मृतक के परिवार के सदस्य हैं. इस परिवार के एक सदस्य की गोरखपुर में 30 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मौत बाद लिए गए सैंपल की जांच से पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था. प्रशासन ने इलाके को सील करते हुए संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कराई थी.
जांच में मृतक की मां, दो भाई और मामा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 14 अप्रैल को इन सभी की दूसरी बार जांच के लिए सैंपल लिया गया. रिपोर्ट में चारों निगेटिव मिले. 16 अप्रैल को तीसरा सैंपल लिया गया. 18 अप्रैल को आई रिपोर्ट में यह सभी निगेटिव पाए गए.
कोरोना मामलों के जिला नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि इलाज कराने की जरूरत है. इलाज की वजह से चारों कोरोना से मुक्त होकर अपने घर सकुशल जा रहे हैं.