बस्ती: यूपी में नई पुलिस कमिश्नर व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने बड़ा बयान दिया. पूर्व मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. पुलिस कमिश्नर व्यवस्था से प्रदेश का लॉ एंड आर्डर नहीं सुधरेगा. कानून व्यवस्था खराब होने का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी और महिलाएं है, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर बात ही करना नहीं चाहती.
दरअसल, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के चलते योगी सरकार ने यूपी के पुलिस सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए पहली बार लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया है. दिल्ली मुंबई की तरह अब लखनऊ और नोएडा में भी पुलिस कमिश्नर होंगे. सरकार इससे कानून-व्यवस्था दुरुस्त होने के दावे कर रही है. वहीं पुलिस कमिश्नर व्यवस्था पर कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई चरम पर है. अब अपराध बढ़ेगा नहीं तो क्या होगा.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्र देव सिंह निर्विरोध बनेंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष!
पूर्व मंत्री ने कहा कि आज देश मे सिर्फ सीएए और एनआरसी पर बहस हो रही है. खुद सरकार बेरोजगारी और महंगाई से भटकाने के लिए सीएए जैसे मुद्दों को हवा दे रही है. देश- प्रदेश के विश्वविद्यालयों में छात्र आंदोलित है, लेकिन सरकार उनसे बातचीत के बजाय उन पर केस दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ अपना कार्यकाल पूरा कर रही है, आने वाले भविष्य की चिंता उनके बिल्कुल नहीं है. राजकिशोर सिंह ने कहा कि सरकार लोगों को सिर्फ गुमराह कर अपने कमियों को छुपाना चाहती है, क्योंकि रोजगार देने, महंगाई कम करने, साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं देने का वादा जो किया था वो पूरा नहीं कर पाए.