बस्ती: जिले में वन विभाग के अधिकारियों पर लॉकडाउन के बीच नियमों का उल्लंघन करते हुए बाल मजदूरी करवाने का आरोप लगा है. ग्रामीण ने 4 से 8 साल तक के बच्चों को पैसों का लालच देकर सदर ब्लॉक के मोहटा गांव में मासूमों से पौधरोपण का कार्य कराने का आरोप लगाया है.
वहीं इस मामले में जब वन रेंजर अवधेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने इस खबर का खंडन कर दिया. उन्होंने कहा कि यहां कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा और ना ही बच्चों से पौधारोपण करवाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ बच्चे बकरी चराते हुए यहां आ गए थे जिन्हें वापिस भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें-झांसी: कोरोना के खिलाफ एकजुटता, कान्वेंट स्कूल संचालक ने तीन महीने की फीस की माफ
वीडियो में बच्चों द्वारा मजदूरी कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस वीडियो के जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.