ETV Bharat / state

बस्ती: बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों ने किया अधिकारियों का घेराव - villagers hostage officers

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कटरिया-चांदपुर तटबंध पर कटान होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार और सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार का ग्रामीणों ने घेराव किया.

ग्रामीणों ने अधिकारियों का किया घेराव.
ग्रामीणों ने अधिकारियों का किया घेराव.
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:50 AM IST

बस्ती: जिले के अतिसंवेदनशील बांध कटरिया-चांदपुर तटबंध पर एक बार फिर घटते जलस्तर के कारण सरयू नदी तेजी से कटान करती हुई बंधे की तरफ अपना दायरा बढ़ा रही है. सुबह से ही खलवा, खजान्चीपुर और विशुनदासपुर दलित आबादी के पास सरयू नदी तेजी से कटान हो रही है. इससे तटबंध किनारे बसे गांवों में दहशत फैल गई है. वहीं बाढ़ खंड द्वारा कराये जा रहे मरम्मत कार्य से नाखुश सैकड़ों ग्रामीणों ने खलवा गांव के पास बने बाढ़ खंड की चौकी पर पहुंचकर अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार और सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार का घेराव किया.

ग्रामीणों ने अधिकारियों का किया घेराव.

वहीं कुछ ग्रामीण उग्र होकर तटबंध पर हो रहे बाढ़ मरम्मत के कार्य को रुकवा दिया. बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि बाढ़ खंड विभाग सिर्फ मिट्टी को बोरियों में भरकर कटान रोकने का असफल प्रयास कर रहा है. जहां पर बोल्डर की आवश्यकता है, वहां मिट्टी का कैरेट बनाकर डलवाया जा रहा है. इससे कटान नहीं रुक रही है. उनका कहना है कि नदी तटबंध से दस से बीस मीटर की दूरी पर कटान कर रही है. ऐसे में यहां के लोग दहशत में हैं.

वहीं तटबंध पर ग्रामीणों द्वारा मरम्मत कार्य को रोके जाने की सूचना पर तहसीलदार चन्द्र भूषण प्रताप मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शान्त कराया और आश्वासन दिया कि तटबंध कटने नहीं दिया जायेगा. तटबंध के किनारे कटर बनाकर नदी की धारा को तटबंध से दूर किया जा रहा है, ताकि कटान को रोका जा सके. फिलहाल ग्रामीण काफी समझाने-बुझाने पर माने, इसके बाद तटबंध पर मरम्मत कार्य फिर से चालू हुआ.

इसे भी पढ़ें- आगरा: केमिकल और सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सेना से मांगी गई मदद

बस्ती: जिले के अतिसंवेदनशील बांध कटरिया-चांदपुर तटबंध पर एक बार फिर घटते जलस्तर के कारण सरयू नदी तेजी से कटान करती हुई बंधे की तरफ अपना दायरा बढ़ा रही है. सुबह से ही खलवा, खजान्चीपुर और विशुनदासपुर दलित आबादी के पास सरयू नदी तेजी से कटान हो रही है. इससे तटबंध किनारे बसे गांवों में दहशत फैल गई है. वहीं बाढ़ खंड द्वारा कराये जा रहे मरम्मत कार्य से नाखुश सैकड़ों ग्रामीणों ने खलवा गांव के पास बने बाढ़ खंड की चौकी पर पहुंचकर अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार और सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार का घेराव किया.

ग्रामीणों ने अधिकारियों का किया घेराव.

वहीं कुछ ग्रामीण उग्र होकर तटबंध पर हो रहे बाढ़ मरम्मत के कार्य को रुकवा दिया. बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि बाढ़ खंड विभाग सिर्फ मिट्टी को बोरियों में भरकर कटान रोकने का असफल प्रयास कर रहा है. जहां पर बोल्डर की आवश्यकता है, वहां मिट्टी का कैरेट बनाकर डलवाया जा रहा है. इससे कटान नहीं रुक रही है. उनका कहना है कि नदी तटबंध से दस से बीस मीटर की दूरी पर कटान कर रही है. ऐसे में यहां के लोग दहशत में हैं.

वहीं तटबंध पर ग्रामीणों द्वारा मरम्मत कार्य को रोके जाने की सूचना पर तहसीलदार चन्द्र भूषण प्रताप मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शान्त कराया और आश्वासन दिया कि तटबंध कटने नहीं दिया जायेगा. तटबंध के किनारे कटर बनाकर नदी की धारा को तटबंध से दूर किया जा रहा है, ताकि कटान को रोका जा सके. फिलहाल ग्रामीण काफी समझाने-बुझाने पर माने, इसके बाद तटबंध पर मरम्मत कार्य फिर से चालू हुआ.

इसे भी पढ़ें- आगरा: केमिकल और सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सेना से मांगी गई मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.