ETV Bharat / state

बस्ती में पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - पांच लाख की अवैध शराब जब्त

यूपी के बलरामपुर जिले में पुलिस ने पांच लाख की अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

बस्ती में पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
बस्ती में पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:24 AM IST

बस्ती: जिले में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, बस्ती टोल प्लाजा पर हरियाणा से बिहार में तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब को एक लग्जरी कार से कोतवाली और स्वॉट टीम ने बरामद किया. टीम ने मौके से दो अंतर्राज्यीय तस्करों को भी दबोच लिया है. कार में 672 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है.

बस्ती में पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
मामले का खुलासा करते हुए एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाल रामपाल यादव और स्वॉट प्रभारी राजकुमार पांडेय की टीम ने बड़ेवन टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की थी. यहां गोरखपुर की तरफ जा रही जायलो कार को चेकिंग के लिए रोका गया. जब कार की तलाशी ली गयी तो इसके अंदर एक नामी कंपनी की ब्रांडेड शराब की छोटी और बड़ी मिलाकर कुल 672 बोतले बरामद हुईं.एसपी ने बताया कि टीम ने मौके से ही अंतर्राज्यीय तस्कर मोहित शर्मा और बृजपाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों कोई कागजात नहीं दिखा सके. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बड़ा मुनाफा कमाने के लिए अंग्रेजी शराब को बिहार लेकर जाकर बेचते थे. एसपी ने बताया कि पुलिस इन दोनों शातिरों के बारे में हरियाणा समेत अन्य प्रांतों से जानकारी जुटा रही है. इनका पहले भी आपराधिक रिकार्ड कुशीनगर और देवरिया में रहा है.

एसपी ने बताया कि अभियुक्त दूसरे प्रदेश से सस्ते दर पर शराब खरीद कर यूपी समेत अन्य प्रदेशों में महंगे दाम पर बेचकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली में 480/20 धारा- 60/60(2)/63/72 एक्साइज एक्ट के तहत का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि इस अवैध धन्धे में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पूछताछ की जा रही है.

बस्ती: जिले में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, बस्ती टोल प्लाजा पर हरियाणा से बिहार में तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब को एक लग्जरी कार से कोतवाली और स्वॉट टीम ने बरामद किया. टीम ने मौके से दो अंतर्राज्यीय तस्करों को भी दबोच लिया है. कार में 672 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है.

बस्ती में पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
मामले का खुलासा करते हुए एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाल रामपाल यादव और स्वॉट प्रभारी राजकुमार पांडेय की टीम ने बड़ेवन टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की थी. यहां गोरखपुर की तरफ जा रही जायलो कार को चेकिंग के लिए रोका गया. जब कार की तलाशी ली गयी तो इसके अंदर एक नामी कंपनी की ब्रांडेड शराब की छोटी और बड़ी मिलाकर कुल 672 बोतले बरामद हुईं.एसपी ने बताया कि टीम ने मौके से ही अंतर्राज्यीय तस्कर मोहित शर्मा और बृजपाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों कोई कागजात नहीं दिखा सके. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बड़ा मुनाफा कमाने के लिए अंग्रेजी शराब को बिहार लेकर जाकर बेचते थे. एसपी ने बताया कि पुलिस इन दोनों शातिरों के बारे में हरियाणा समेत अन्य प्रांतों से जानकारी जुटा रही है. इनका पहले भी आपराधिक रिकार्ड कुशीनगर और देवरिया में रहा है.

एसपी ने बताया कि अभियुक्त दूसरे प्रदेश से सस्ते दर पर शराब खरीद कर यूपी समेत अन्य प्रदेशों में महंगे दाम पर बेचकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली में 480/20 धारा- 60/60(2)/63/72 एक्साइज एक्ट के तहत का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि इस अवैध धन्धे में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.