बस्ती: जनपद में भ्रष्टाचार के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. ये मामले यह सब बताने के लिए काफी हैं कि सरकार की मंशा को किस तरह पलीता लगाया जा रहा है. जनपद के परशुरामपुर विकास खण्ड के वेदीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान नसीबुन्निशा और सचिव दुर्गा प्रसाद पर शौचालय निर्माण के पैसे में बंदरबांट का आरोप लगा है. इस आरोप में पुलिस ने सरकारी धन के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि मामला 2019 का है, लेकिन जांच रिपोर्ट अब आने के बाद एडीओ पंचायत की लिखित शिकायत पर परशुरामपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, ग्रामीणों ने डीएम आशुतोष निरंजन से शिकायत की थी कि गांव में शौचालय निर्माण के नाम पर ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर लाखों का वारा न्यारा किया है. डीएम के आदेश पर परशुरामपुर के एडीओ पंचायत नंद कुमार ने परशुरामपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम पंचायत में 274 शौचालय निर्माण के लिए धन दिए गया. जांच के बाद 198 शौचालय बना दिए गए, लेकिन 14 का कार्य शुरू हुआ है. जबकि 62 शौचालय का पता नहीं है. वहीं शौचालय निर्माण के नाम पर सरकारी खाते से ग्राम प्रधान नसीबुन्निशा और सचिव दुर्गा प्रसाद की मिलीभगत से 32.88 लाख रुपये निकाल लिए गए.
इस बाबत एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि एडीओ पंचायत नंद कुमार की तहरीर पर ग्राम प्रधान नसीबुन्निशा व सचिव दुर्गा प्रसाद के विरुद्ध सरकारी धन का दुरुपयोग करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.