ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार - बस्ती ताजा खबर

बस्ती के कुदरहा ब्लॉक के डेल्हवा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. गांव वालों को कागजों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया हैं, लेकिन हकीकत में आज भी यह परिवार एक टूटी-फूटी झोपड़ी में रहने को मजबूर है.

प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:57 AM IST

बस्ती: भ्रष्टाचार का दीमक प्रधानमंत्री आवास योजना पर कुछ इस तरह चट किया कि गरीबों के आवास की यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से धराशाई हो गया. जिले के कुदरहा ब्लॉक के डेल्हवा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई. गांव के प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा पात्रों से निकलवा लिया और पात्रों को आवास नहीं दिया.

प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार .

अंधी महिला के आवास का प्रधान खा गया पैसा
शिकायतकर्ता संजय चौधरी ने प्रधान निर्मल यादव द्वारा गांव में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत शासन और प्रशासन से की. लेकिन भ्रष्टाचारियों ने उस जांच में भी भ्रष्टाचार कर दिया. भ्रष्टाचारियों ने मिलकर गरीबों के हक का पैसा खुद डकार लिया. गांव की रहने वाली सूरी देवी से जो आंख से अंधी हैं, विधवा है और अपने बच्चों के साथ एक छोटी सी झोपड़ी में जीवन जीने को मजबूर है. प्रधान ने इस असहाय महिला के नाम पर आया प्रधानमंत्री आवास का पैसा खा लिया.

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सिर्फ कागजों
इसके अलावा शमशेर, भगवती, हरिराम, शिव शंकर, राकेश, राजेंद्र, न जाने ऐसे कितने ही गांव के गरीब परिवार हैं, जिन्हें सरकार ने तो कागजों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया हैं, लेकिन हकीकत में आज भी यह परिवार एक टूटी फूटी झोपड़ी में रहने को मजबूर है. ऐसा नहीं है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जांच नहीं हुई, कुदरा ब्लॉक के वीडीओ ने इस गांव के सेक्रेटरी रमेश चंद्र और ग्राम प्रधान निर्मल और एडीओ पंचायत के खिलाफ बकायदा जांच रिपोर्ट तैयार करके मुख्य विकास अधिकारी को भेजी थी. लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इस मामले को लेकर बस्ती मंडल के आयुक्त अनिल सागर ने कहा कि जहां-जहां भी प्रधानमंत्री आवास योजना में शिकायतें आ रही हैं. उस पर तत्काल जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है. समय-समय पर इस योजना के लाभार्थियों की जांच भी कराई जा रही है. मौके पर आवास का निर्माण हुआ है कि नहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बस्ती: भ्रष्टाचार का दीमक प्रधानमंत्री आवास योजना पर कुछ इस तरह चट किया कि गरीबों के आवास की यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से धराशाई हो गया. जिले के कुदरहा ब्लॉक के डेल्हवा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई. गांव के प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा पात्रों से निकलवा लिया और पात्रों को आवास नहीं दिया.

प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार .

अंधी महिला के आवास का प्रधान खा गया पैसा
शिकायतकर्ता संजय चौधरी ने प्रधान निर्मल यादव द्वारा गांव में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत शासन और प्रशासन से की. लेकिन भ्रष्टाचारियों ने उस जांच में भी भ्रष्टाचार कर दिया. भ्रष्टाचारियों ने मिलकर गरीबों के हक का पैसा खुद डकार लिया. गांव की रहने वाली सूरी देवी से जो आंख से अंधी हैं, विधवा है और अपने बच्चों के साथ एक छोटी सी झोपड़ी में जीवन जीने को मजबूर है. प्रधान ने इस असहाय महिला के नाम पर आया प्रधानमंत्री आवास का पैसा खा लिया.

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सिर्फ कागजों
इसके अलावा शमशेर, भगवती, हरिराम, शिव शंकर, राकेश, राजेंद्र, न जाने ऐसे कितने ही गांव के गरीब परिवार हैं, जिन्हें सरकार ने तो कागजों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया हैं, लेकिन हकीकत में आज भी यह परिवार एक टूटी फूटी झोपड़ी में रहने को मजबूर है. ऐसा नहीं है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जांच नहीं हुई, कुदरा ब्लॉक के वीडीओ ने इस गांव के सेक्रेटरी रमेश चंद्र और ग्राम प्रधान निर्मल और एडीओ पंचायत के खिलाफ बकायदा जांच रिपोर्ट तैयार करके मुख्य विकास अधिकारी को भेजी थी. लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इस मामले को लेकर बस्ती मंडल के आयुक्त अनिल सागर ने कहा कि जहां-जहां भी प्रधानमंत्री आवास योजना में शिकायतें आ रही हैं. उस पर तत्काल जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है. समय-समय पर इस योजना के लाभार्थियों की जांच भी कराई जा रही है. मौके पर आवास का निर्माण हुआ है कि नहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.